Samsung Galaxy S25 Ultra : कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy S25 Ultra की कुछ डिटेल्स लीक हो गई है. डिजिटल चैट स्टेशन की एक नई लीक से फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं. लीक हुई जानकारी में फोन की बैटरी कैपेसिटी, कैमरा सेटअप, प्रोसेसर और डिजाइन के बारे में बताया गया है.

तो चलिए विस्तार से जानते हैं Galaxy S25 Ultra की लीक हुई डिटेल्स के बारे में.

Galaxy S25 Ultra का डिजाइन (Samsung Galaxy S25 Ultra)

लीक्स में यह भी आशंका जताई गई है कि Galaxy S25 Ultra आउट ऑफ द बॉक्स ग्राहकों को एंड्रॉयड 15 पर मिलेगा। यह UI 7 इंटरफेस के साथ वर्क कर सकता है. अगर इसके डिजाइन की बात करें तो यह डिवाइस कर्व्ड डिजाइन के साथ आ सकता है. ज्यादातर डिजाइन Galaxy S22 Ultra और Galaxy S23 Ultra जैसा हो सकता है. इससे पहले एक लीक्स में यह खुलासा हुआ था कि कंपनी Galaxy S25 Ultra को स्लिम डिजाइन के साथ पेश कर सकती है.

Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x जूम लेंस और 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है. यह काफी हद तक Galaxy S24 Ultra के समान है, हालांकि चौथे लेंस के बारे में अभी भी कुछ पता नहीं चला है, क्या सैमसंग अपने जूम लेंस के लिए मेगापिक्सल बढ़ाएगा. लीक से यह भी पता चला है कि बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी समान रहेंगी. अफवाह है कि S25 Ultra की बैटरी कैपेसिटी न्यूनतम 4855mAh या सामान्य तौर पर 5000mAh है, जिसकी चार्जिंग स्पीड 45W है.