Samsung Galaxy Tab S11 Launch: नई दिल्ली. Samsung ने अपने लेटेस्ट Galaxy इवेंट में Galaxy Tab S11 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश किया. इस नई सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं – Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra. इस बार कोई ‘Plus’ वेरिएंट नहीं है. दोनों टैबलेट्स MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से लैस हैं और 512GB तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं. ये Android 16 बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं. Galaxy Tab S11 सीरीज में 120Hz AMOLED स्क्रीन और अपडेटेड DeX सॉफ्टवेयर जैसे नए फीचर्स मिलते हैं.

Also Read This: SBI ने आम नागरिकों को दी बड़ी खुशखबरी…. टैक्स से राहत, अब महंगाई से मिलेगा छुटकारा; GST Reforms पर एसबीआई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Samsung Galaxy Tab S11 Launch
Samsung Galaxy Tab S11 Launch

कीमत और उपलब्धता (Samsung Galaxy Tab S11)

Galaxy Tab S11 (Wi-Fi) की कीमत अमेरिका में $800 (करीब 70,400 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 12GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा 256GB और 512GB वेरिएंट भी उपलब्ध हैं.

Galaxy Tab S11 Ultra (Wi-Fi) की कीमत $1,200 (करीब 1,05,740 रुपये) और $1,320 (करीब 1,16,300 रुपये) है, जो 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसका 1TB वेरिएंट $1,620 (करीब 1,42,760 रुपये) में उपलब्ध होगा. इंडिया प्राइसिंग अभी सामने नहीं आई है. दोनों टैबलेट्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं. साथ ही कंपनी Goodnotes, Clip Studio और अन्य सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.

Also Read This: कब से शुरू होगी Amazon और Flipkart पर सेल? इन बैंक के कार्ड पर मिलेगा बंपर …

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Samsung Galaxy Tab S11)

Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra Android 16 बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं और सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. Galaxy Tab S11 में 11-इंच और Tab S11 Ultra में 14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है. दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,600nits पीक ब्राइटनेस और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है.

3nm MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ दोनों टैबलेट्स में 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज है. नए AI फीचर्स में Google का Circle to Search, Gemini और Galaxy AI सूट शामिल हैं, जिनमें Sketch to Image, Note Assist और Drawing Assist जैसे टूल्स मिलते हैं.

Also Read This: ट्रंप का हुआ ‘हृदय परिवर्तन’, जापान पर 25 से घटाकर 15 फीसदी किया टैरिफ ; अमेरिका में जापान के 550 अरब डॉलर के निवेश की खुलेगी राह

DeX और कैमरा फीचर्स (Samsung Galaxy Tab S11)

Galaxy Tab S11 सीरीज में नया DeX डेस्कटॉप एक्सपीरियंस है, जो मल्टीपल वर्कस्पेस, होम स्क्रीन शॉर्टकट और एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट के साथ आता है.

Galaxy Tab S11 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप है – 13MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा. सैमसंग गैलेक्सी टैब S11 में 13MP सिंगल रियर कैमरा है. दोनों टैबलेट्स में 12MP अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा है.

डाइमेंशन्स और कनेक्टिविटी (Samsung Galaxy Tab S11)

Galaxy Tab S11 की मोटाई 5.5mm और वजन 469g है. Tab S11 Ultra 5.1mm पतला और 692g है. कनेक्टिविटी में Wi-Fi 7, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं. बैटरी 8,400mAh (S11) और 11,600mAh (S11 Ultra) है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Also Read This: ट्रंप टैरिफ की मार झेल रहे निर्यातकों को मिलेगी राहत, मोदी सरकार लाने जा रही है कोविड जैसा स्पेशल पैकेज