Samsung Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4, Galaxy Watch 5 launch: लॉन्च से पहले ही पॉपुलर टेक एनालिस्ट जॉन प्रोसेसर ने Samsung इवेंट की लॉन्च डेट और Z Fold 4, Z Flip 4 और Watch 5 सीरीज के कलर वेरिएंट भी रिवील कर दिए हैं.
Samsung Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4, Galaxy Watch 5 launch: सैमसंग फोन के दीवानों के लिए नए स्टाइल में लेटेस्ट फोन जल्द ही बाजार में मिलने जा रहा है. Samsung जल्द ही Galaxy Z fold 4, Flip 4 और गैलेक्सी वॉट 5 को लॉन्च कर सकता है. बताया जा रहा है कि ये लॉन्च 10 अगस्त को हो सकता है. दक्षिण कोरिया ब्रांड Saumsung अगस्त में अपना लॉन्च इवेंट कर सकता है.
लॉन्च से पहले ही पॉपुलर टेक एनालिस्ट जॉन प्रोसेसर ने Samsung इवेंट की लॉन्च डेट और Z Fold 4, Z Flip 4 और Watch 5 सीरीज के कलर वेरिएंट भी रिवील कर दिए हैं. प्रोसेसर के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 प्री-ऑर्डर के साथ 10 अगस्त से उपलब्ध होंगे. वहीं, BGR इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों डिवाइसेज 26 अगस्त के बाद से मिलेंगी.
Colour Option
Z Fold 4 में फैंटम ब्लैक, ग्रीन और Beige कलर ऑप्शन हो सकते हैं. वहीं, Z Flip 4 ग्रेफाइट, बोरा पर्पल, पिंक गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में आ सकते हैं. Galaxy Watch 5 सीरीज में तीन मॉडल्स हो सकते हैं. 40mm Watch 5 को फैंटम ब्लैक, सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है.
Also Read – ₹26,499 रुपये का Samsung फोन खरीदें मात्र ₹13,599 में…
Also Read – Samsung Galaxy M53 5G की एंट्री, मिल रहा भारी डिस्काउंट
Samsung Galaxy Z Fold 4 की खासियत
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6-inch QXGA+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है. वहीं, सेंकेंडरी स्क्रीन में 6.2 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा. AMOLED पैनल के साथ HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ दो वेरिएंट में आएगा. इसमें 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB का इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा. फोन को Android 12 OS प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा. इसमें OneUI भी शामिल हो सकता है.
Samsung Galaxy Z Flip 4 की खासियत
Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले और Full-HD+ रेजेल्यूशन मिलेगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी होगा. सेंकेडरी स्क्रीन की बात करें तो 2.1-इंच Super AMOLED पैनल होगा. हालांकि, फोल्डेबल फोन के कैमरा फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 12MP प्राइमेरी लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड स्नैपर. आगे की तरफ 10MP का सेल्फी लेंस दिया जा सकता है. Snapdragon 888 SoC की जगह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है. डिवाइस को 4,400mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक