![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Samsung Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4, Galaxy Watch 5 launch: लॉन्च से पहले ही पॉपुलर टेक एनालिस्ट जॉन प्रोसेसर ने Samsung इवेंट की लॉन्च डेट और Z Fold 4, Z Flip 4 और Watch 5 सीरीज के कलर वेरिएंट भी रिवील कर दिए हैं.
![](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/06/09/88739-samsung-galaxy-z-fold-4-galaxy-z-flip-4-galaxy-watch-5-launch.png?itok=GocBRqLM)
Samsung Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4, Galaxy Watch 5 launch: सैमसंग फोन के दीवानों के लिए नए स्टाइल में लेटेस्ट फोन जल्द ही बाजार में मिलने जा रहा है. Samsung जल्द ही Galaxy Z fold 4, Flip 4 और गैलेक्सी वॉट 5 को लॉन्च कर सकता है. बताया जा रहा है कि ये लॉन्च 10 अगस्त को हो सकता है. दक्षिण कोरिया ब्रांड Saumsung अगस्त में अपना लॉन्च इवेंट कर सकता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/image-181.png)
लॉन्च से पहले ही पॉपुलर टेक एनालिस्ट जॉन प्रोसेसर ने Samsung इवेंट की लॉन्च डेट और Z Fold 4, Z Flip 4 और Watch 5 सीरीज के कलर वेरिएंट भी रिवील कर दिए हैं. प्रोसेसर के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 प्री-ऑर्डर के साथ 10 अगस्त से उपलब्ध होंगे. वहीं, BGR इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों डिवाइसेज 26 अगस्त के बाद से मिलेंगी.
Colour Option
Z Fold 4 में फैंटम ब्लैक, ग्रीन और Beige कलर ऑप्शन हो सकते हैं. वहीं, Z Flip 4 ग्रेफाइट, बोरा पर्पल, पिंक गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में आ सकते हैं. Galaxy Watch 5 सीरीज में तीन मॉडल्स हो सकते हैं. 40mm Watch 5 को फैंटम ब्लैक, सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है.
Also Read – ₹26,499 रुपये का Samsung फोन खरीदें मात्र ₹13,599 में…
Also Read – Samsung Galaxy M53 5G की एंट्री, मिल रहा भारी डिस्काउंट
Samsung Galaxy Z Fold 4 की खासियत
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6-inch QXGA+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है. वहीं, सेंकेंडरी स्क्रीन में 6.2 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा. AMOLED पैनल के साथ HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/image-182.png)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ दो वेरिएंट में आएगा. इसमें 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB का इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा. फोन को Android 12 OS प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा. इसमें OneUI भी शामिल हो सकता है.
Samsung Galaxy Z Flip 4 की खासियत
Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले और Full-HD+ रेजेल्यूशन मिलेगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी होगा. सेंकेडरी स्क्रीन की बात करें तो 2.1-इंच Super AMOLED पैनल होगा. हालांकि, फोल्डेबल फोन के कैमरा फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 12MP प्राइमेरी लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड स्नैपर. आगे की तरफ 10MP का सेल्फी लेंस दिया जा सकता है. Snapdragon 888 SoC की जगह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है. डिवाइस को 4,400mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/image-183.png)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक