108MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy M53 5G ने भारत में धमाकेदार एंट्री मारी है. 2,500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ कई हाइपर फीचर से लैस है ये फोन. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

सैमसंग ने आज यानी 22 अप्रैल को Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग का ये एम सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 108MP का कैमरा मिलेगा. इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर उपलब्ध होगा. कंपनी का ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M52 5G का अपग्रेडेड मॉडल है.

Samsung Galaxy M53 5G के फीचर

  • 8GB फिजिकल और 8GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन
  • 2 स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB
  • 2MP का मैक्रो कैमरा
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा
  • 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले,
  • डिस्प्ले में Infinity-O डिजाइन,
  • Corning Gorilla Glass 5
  • बैक पैनल में भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास,
  • फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन.
  • 120Hz रिफ्रेश रेट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट.
  • 5,000mAh की बैटरी,
  • 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट,
  • USB Type C कनेक्टिविटी,
  • NFC, Dolby Atmos
Samsung Galaxy M53 5G: An All-Rounder Smartphone That Is Taking the Industry by Storm

इस फोन में Android 12 पर आधारित OneUI 4 दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में ऑटो डेटा स्वीचिंग फीचर मिलता है, जो पहले सिम में नेटवर्क नहीं रहने पर दूसरे सिम के नेटवर्क को इस्तेमाल करता है. जिसकी वजह से यूजर को कॉल ड्रॉप होने की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. साथ ही साथ, यूजर का डेटा भी डिसकनेक्ट नहीं होगा.

2,500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के बारे में जानिए

Samsung Galaxy M53 5G की पहली सेल 29 अप्रैल को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी. फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, पुराने Galaxy M सीरीज के डिवाइस से एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. भारत में ये फोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लू के साथ मिलेगा. Samsung Galaxy M53 5G की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है. जबकि, इसका टॉप मॉडल 25,999 रुपये में मिलेगा. फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Samsung के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से की जाएगी.

सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर पर काम करता है. यह सैमसंग का पहला डिवाइस है मीडियाटेक के 5G प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं, फोन में 8GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है. यही नहीं, इस फोन की RAM 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड की जा सकती है यानी कुल मिलाकर फोन में 16GB तक का RAM सपोर्ट मिलेगा.

इसे भी देखे – Dizo Watch S : हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल बताएगा.. भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत..

इसे भी देखे – सबसे सस्ता 5G Realme Q5i फोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत