Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनो सैमंगस के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं. गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान सैमसंग ने बताया कि दोनों फोन में Galaxy AI फीचर्स मिलेंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि दोनों फोन में आपको 7 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 1,899 डॉलर (लगभग 1,58,600 रुपये) से शुरू होती है, जबकि ग्राहक 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 2,019 डॉलर (लगभग 1,68,600 रुपये) और 2,259 डॉलर (लगभग 1,88,700 रुपये) रखी गई है.

दूसरी ओर, Galaxy Z Flip 6 को 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत $1,099 (लगभग 91,800 रुपये) है. वहीं, 512GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,219 (लगभग 1,01,800 रुपये) है.

AI टेक्नोलॉजी के साथ आया Galaxy Z Fold6 और Z Flip6

Galaxy Z Fold6 AI-पावर्ड फीचर्स और टूल्स की एक सीरीज के साथ आता है, जो बड़ी स्क्रीन को अधिकतम करते हैं और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है. लेटेस्ट Google Gemini ऐप नई Galaxy Z सीरीज के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेटेड हैं, जो आपको डायरेक्ट आपके फोन पर AI-संचालित सहायक प्रदान करता है.

Galaxy Z Fold 6 की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस फोन में 7.6-inch का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मेन स्क्रीन पर मिलता है. वहीं कवर स्क्रीन 6.3-inch के Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं. कवर स्क्रीन पर 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

वहीं मेन स्क्रीन पर 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलता है. रियर साइड में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP का वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करता है.

फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसमें 12GB RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1.1 पर काम करता है.

Samsung Galaxy Z Flip 6 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Flip 6 में भी डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1.1 मिलेगा. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.
Galaxy Z Flip 6 में कवर डिस्प्ले 3.4 इंच की सुपर एमोलेड है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. दूसरी डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. Galaxy Z Flip 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला है. इसके साथ ऑटोफोकस और OIS भी मिलेगा. दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है. अंदर की स्क्रीन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.