साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अमेरिकी बाजार में एंट्री लेवल S85D सीरीज OLED TV को पेश किया है. Samsung S85D सीरीज टीवी 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच डिस्प्ले ऑप्शन में उपलब्ध है. Samsung S85D सीरीज बाजार में LG को टक्कर देगी. यहां हम आपको Samsung S85D सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Samsung S85D सीरीज की कीमत

सैमसंग की इस टीवी सीरीज में सबसे किफायती मॉडल 55 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,699.99 $ (लगभग 1,41,929 रुपए) रखी गई है. वहीं इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 2,099.99 डॉलर (लगभग 1,75,325 रुपए) है, जबकि इसके 77 इंच मॉडल की कीमत 3,399.99 डॉलर (लगभग 2,83,861 रुपए) है.

Samsung S85D सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस के मामले में Samsung S85D सीरीज में 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच डिस्प्ले दी गई है. सैमसंग OLED टीवी ब्राइट और कलरफुल इमेज प्रदान करते हैं. सैमसंग ने पैनल के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन टॉप-नॉच व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर पर प्रदान करता है. सैमसंग के इन टीवी में हाई लेवल QD-OLED से सभी समान अपस्केलिंग और इमेज प्रोसेसिंग लाभ मिलेंगे. इनमें सैमसंग के टिजेन ओएस प्लेटफॉर्म पर एक Xbox क्लाउड गेमिंग ऐप मिलता है. इसके अलावा सभी 4 HDMI पोर्ट स्टैंडर्ड-सेटिंग 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं. सैमसंग S85D टीवी पैनटोन-स्टैंडर्ड कलर्स और और प्योर ब्लैक एंड ब्राइट व्हाइट को बेहतर करते हैं.