रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आरपीएफ टीम ने बड़ी मात्रा में समता एक्सप्रेस से गांजा जब्त किया है. ये पूरी कार्ऱवाई आरपीएफ गोंदिया और अपराध गुप्तचर शाखा द्वारा की गई है.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा नियंत्रन कक्ष नागपुर के माध्यम से मौखिक सूचना मिली की गाडी क्रमांक 12807 समता एक्सप्रेस में 3 बैग लावारिस हालत में हैं. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर पंकज चुघ, सहायक सुरक्षा आयुक्त एस.डी.देशपांडे के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक नंद बहादुर रेसुब पोस्ट गोदिया, निरीक्षक अनिल पाटिल अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा रेसुब पोस्ट गोंदिया, आरक्षक नासीर खान, प्रधान आरक्षक करतार, आरक्षक राजेश्वर गुप्ता, विशाल ठवरे, प्र.आ. एन.ई.नगराले, एस के नेवारे, सुभाश ठोंबरे की एक टीम गठित कर उक्त गाड़ी के दिनांक 09.02.2022 को समय लगभग 00.22 बजे पीएफ नं. 3 आगमन पर गाड़ी को अटैंड कर घेराबंदी की गई तथा कोच नं. एस-7 में सूचना के आधार पर उक्त कोच के बाथरूम को चेक किये, तो बाथरूम के अंदर 3 नग कपड़े के बड़े-बड़े बैग लावारिस हालत में बरामद हुए.

गाडी के ठहराव तक इधर-उधर कोचों में मालक को खोजबीन किये तो किसी ने भी अपना नहीं होना बताया, जिसपर प्रभारी निरीक्षक नंद बहादुर द्वारा उपरोक्त टीम की सहायता से वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी करते हुए गवाहों के समक्ष बैग को बाथरूम से बाहर निकालकर प्लेटफार्म में रखा. बैग खोलने के बाद इसमें करीब 3 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया, इसके बाद पूरा मामला जीआरपी को हैंडओवर किया गया, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.