रायपुर। राजधानी में समता रास गरबा उत्सव 2024 की धूम देखते ही बन रही है। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर रास गरबा उत्सव के आयोजन में पहले दिन से भक्तों का तांता लगा हुआ है। रायपुरवासी भक्ति भाव के साथ माँ दुर्गा की आराधना में झूम रहे हैं। सैफ-सोहैल बैंड की जबरदस्त प्रस्तुति में माँ दुर्गा के भजन, रास गरबा के गुजराती और देशभक्ति से भरे गानों ने माहौल को और भी खास बना दिया है। पारिवारिक माहौल के बीच रायपुरवासी चौकड़ी, छगड़ी, और घोड़ा रास में जमकर गरबा कर रहे हैं। पारंपरिक परिधान और वेशभूषा में परिवार सहित पहुँचने वाले लोगों को हर दिन बेस्ट मेल, बेस्ट फीमेल, बेस्ट कपल, बेस्ट ग्रुप, और बेस्ट किड्स अवार्ड्स के तहत आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं।
बता दें कि इस गरबा उत्सव के अंतिम दिन तक ‘बेस्ट ग्रुप’ को नगद पुरस्कार: समता रास गरबा समिति के आयोजन में रोजाना उपहारों के साथ-साथ अंतिम दिन के लिए बंपर उपहार रखे गए हैं। इस आयोजन में होंडा एक्टिवा, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, सोने-चाँदी के आकर्षक उपहार, गिफ्ट वाउचर समेत अन्य उपहार अंतिम दिन दिए जाने हैं।
समिति ने रास गरबा प्रेमियों के लिए एक और बंपर उपहार की घोषणा की है: रास गरबा उत्सव के अंतिम दिन तक पूरे आयोजन के ‘बेस्ट ग्रुप’ को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। नौ दिनों तक समिति के वरिष्ठ सदस्य सभी की उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।
द्वितीय दिवस पुरस्कार वितरण में पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागी
बेस्ट मेल अवार्ड
- अमिताभ घोष
- विक्की छाबड़ा
- मनीष आहूजा
- मोहित खटूजा
- प्रवीण सिंह
- प्रियांश परगहनिया
बेस्ट फीमेल अवार्ड
- एकता खरा
- कुमकुम कुकरेजा
- कृषा कोटेजा
- मानसी सोनी
- मिनाली देवांगन
- वेणु तिवारी
- निहारिका तिवारी
बेस्ट किड्स अवार्ड:
- आयुष शर्मा
- रुद्राक्ष मिश्रा
- ऋद्धिमा मिश्रा को पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें