एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के साथ सना खान (Sana Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संभावना बार-बार मना कर रही हैं, लेकिन सना उन्हें बुर्का पहनाने के लिए मजबूर करती नजर आ रही हैं. लोग अब उनके इस तरह मजबूर करने पर भड़के नजर आ रहे हैं और उनको खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

संभावना सेठ ने दिया करारा जवाब

बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने भले ही एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी हो, लेकिन वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को धर्म से जुड़े उपदेश देती रहती हैं. इस वक्त वो रमजान के महीने में अपना नया शो ‘रौनक-ए-रमजान’ लेकर आ रही हैं. इसी शो में संभावना सेठ (Sambhavna Seth) गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं. वीडियो में सना, संभावना से कहती हैं, ‘तेरे पास अच्छी सलवार-कमीज नहीं है? थप्पड़ चाहिए? दुपट्टा कहां है तेरा?’. इसके बाद वो बार-बार संभावना को बुर्का पहनाने की मजबूर करती हैं, जिससे संभावना असहज महसूस करती हैं. वीडियो में संभावना भी सना को करार जवाब देती नजर आती हैं. वो सना की इस जबरदस्ती पर पलटवार करते हुए कहती हैं, ‘अब आई ना ये अपनी असलियत पर’.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

इसके बाद वे बताती हैं कि उनका वजन हाल ही में 15 किलो बढ़ गया है, जिससे उनके पुराने कपड़े फिट नहीं हो रहे हैं. वो कहती हैं कि जो लोग उन्हें पसंद करते हैं. वे उन्हें ऐसे ही स्वीकार करेंगे, कपड़ों से फर्क नहीं पड़ता. संभावना सेठ (Sambhavna Seth) का ये जवाब कई सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आया और उन्होंने उनका समर्थन किया. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग सना खान पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि सना को किसी गैर-मुस्लिम पर बुर्का पहनने का दबाव नहीं बनाना चाहिए.

यूजर्स सना को सुना रहे खरी-खोटी

एक यूजर ने लिखा, ‘तू मुस्लिम है, वो नहीं’. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हर किसी को जबरदस्ती बुर्का पहनाने की जरूरत नहीं है’. इस विवाद के चलते सना खान (Sana Khan) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जबकि संभावना सेठ को यूजर्स का सपोर्ट मिल रहा है. संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने भी इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं सना खान

बता दें कि साल 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी करने के बाद सना खान (Sana Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. शादी से पहले ही उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया था और अपनी सभी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिए थे. अब वे पूरी तरह से इस्लामिक लाइफस्टाइल अपना चुकी हैं.