अमृतांशी जोशी,भोपाल। आज से प्रदेशवासियों को महंगाई का झटका लगेगा. आज से सांची का दूध महंगा हो गया है. सांची दूध के दाम में 2 रुपये से 5 रुपये तक दाम बढ़ाए गए हैं. आज से नई दरें लागू हो गई हैं. सांची ने रेट लिस्ट भी जारी किया था. जो कि भोपाल समेत आस-पास के 12 जिलों में लागू होगा. 53 रुपये में मिलने वाला एक लीटर का पैकेट अब 57 रुपये में मिलेगा.
महंगाई से अब आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि दूध रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज़ है. ऐसे में दूध के दाम बढ़ने से उन्हें भी झटका लगा है. राजधानी भोपाल में बढ़े हुए दामों का कई जगह प्रदर्शन भी हो रहा है. वहीं स्टूडेंट्स का कहना है कि दूध के दाम बढ़ने से उनकी जेब खर्च पर भी असर पड़ा है. उनका कहना है कि उन्हें घर से तय जेबखर्च मिलता है. जिससे इस बढ़ती महंगाई ने उन्हें परेशान कर दिया है.
इससे पहले दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे. इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट महंगा करने का फैसला लिया है. अमूल ने 2 रूपये बढ़ाया था, लेकिन सांची ने 2 से 5 रुपये तक मूल्य बढ़ाया है.
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज भोपाल की तरफ से जारी आदेश जारी किया गया है. सभी सांची दुग्ध उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 21 मार्च की सुबह से सांची के दूध के वेरिएंट्स के विक्रय मूल्य में परिवर्तन किया गया है, जो कि इस प्रकार है. रेट में परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेट पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द माने जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें