Bihar Crime: जमुई में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है। रविवार को हुए इस हिंसक झड़प में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, एक हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर में चोट लगी है। इस दौरान बेखौफ बदमाश पुलिस के कब्जे से बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए।

मामले में पुलिस ने कुल 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लकड़ीकोला क्षेत्र में बालू की चोरी की जा रही है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे बालू लदे ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा और चालक से कागज दिखाने को कहा, लेकिन चालक वैध कागज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को हिरासत में लेना चाहा। लेकिन इसी दौरान माफियाओं के इशारे पर वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिसने पुलिस टीम को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया।

इस हमले में 51 वर्षीय हवलदार नितेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान हो गए। पत्थरबाजी इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद एसआई संगीता कुमारी को पास के घर में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस बीच बालू माफिया और उसके समर्थक पुलिस के कब्जे से जब्त ट्रैक्टर और चालक को छुड़ाकर फरार हो गए। वहीं, पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

घटना के बाद घायल हवलदार नितेश कुमार के आवेदन पर टाउन थाने में केस दर्ज किया गया है। इसमें सादपुर निवासी अंकित कुमार यादव, श्रवण यादव और लकड़ीकोला निवासी अंगद महतो को नामजद किया गया है। इसके अलावा 25 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने और जानलेवा हमला करने जैसी संगीन धाराएं लगाई गई है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- पटना NEET छात्रा मौत मामला: पीड़िता के पिता ने बिहार DGP को लिखा पत्र, हॉस्टल संचालक समेत सभी संदिग्धों का DNA सैंपल लेगी पुलिस