नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ सिविल डिफेमेशन और क्रिमिनल केस दर्ज करने जा रहा हूँ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संदीप दीक्षित ने कहा, “मैं मानहानि के मुकदमे के जरिए 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगूंगा. इस रकम का इस्तेमाल यमुना नदी की सफाई और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए किया जाएगा.” आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि दीक्षित को बीजेपी से धन मिल गया है.

संदीप दीक्षित ने आतिशी के पिछले बयानों का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने संदीप पर बीजेपी से बड़ी रकम लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि पिछले 10 से 12 सालों में कांग्रेस और उनके परिवार को बार-बार निशाना बनाया गया था, जिससे उन्हें निराशा हुई.

संदीप दीक्षित ने कहा कि “कई साल से वे हमारे खिलाफ निराधार आरोप लगाते रहे हैं. अरविंद केजरीवाल एक बार शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के तथाकथित सबूत लेकर आए थे. बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया कि केजरीवाल के सीएम बनने के बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सबूत मांगे थे.”

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने केजरीवाल से उनकी सरकार के कामकाज का हिसाब मांगा तो पुराने वादों की याद दिलाकर घेराबंदी की. संदीप दीक्षित ने केजरीवाल से पूछा कि उनकी मां शीला दीक्षित के खिलाफ दिखाए गए 360 पन्नों के कथित सबूत का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस करके 10 करोड़ रुपये का दावा करेंगे.

रक्षा राज्यमंत्री के घर के पास दिनदहाड़े गोली मारकर युवक से लूटे 13 लाख, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

संदीप दीक्षित ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. ‘पिछले 10-12 सालों में इन्होंने मेरी स्वर्गीय माता जी पर हमले किए थे, मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं. या तो आम आदमी पार्टी मेरे सवालों का जवाब दे या सवाल पूछने बंद करे,’ संदीप ने शीला दीक्षित पर लगाए गए आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘यदि केजेरीवाल के पास कोई सबूत था तो वह क्यों बाहर नहीं आया?

संदीप दीक्षित ने कहा, “शीला जी के खिलाफ 360 पेज का सबूत लेकर घूमते थे, कभी इनसे क्यों नहीं पूछा जाता है कि वह क्या थे. मुझे विजय कुमार मल्होत्रा जी ने एक बार बताया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गया था और पूछा कि आपके पास 360 पेज के सबूत हैं, आप उनका क्या कर रहे हैं, तो अरविंद केजरीवाल ने 360 पेज की कटिंग दिखाई. यह पहला व्यक्ति होगा जो पेपर की कटिंग को बतौर सबूत प्रस्तुत करेगा. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद सीएजी की एक रिपोर्ट आई थी, जो भारत सरकार को भेजी गई थी और फिर दूसरी विधानसभा में भेजी गई थी. आपसे पूछिए कि वह रिपोर्ट कहां है?

Pujari-Granthi Samman Yojana: दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू, अरविंद केजरीवाल मरघट वाले बाबा के मंदिर में जाकर खुद कराया पहला रजिस्ट्रेशन

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि हमारे पास एंटी करप्शन ब्यूरो नहीं है. मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि आपने देश मेंलोकपाल के नाम पर हल्ला खड़ा किया था. दिल्ली मेंलोकायुक्त हैं. यदि आपके पास सबूत थे तो आप लोकायुक्त, हाई कोर्ट या एलजी साहब के पास क्यों नहीं गए? 2012 मेंकोल स्कैम में मैंने सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को एक पत्र लिखा था, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन, जो बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया, 18 से 20 केस कोर्ट में चल रहे हैं.

संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि बिजली कंपनियां भ्रष्ट हैं और जब उनकी सरकार आई तो क्या उन्होंने इन कंपनियों पर सवाल उठाया? उन्होंने 2013 में वादा नहीं किया था कि सब्सिडी देंगे, लेकिन उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार के कारण बिजली महंगी है, इसे रोककर सस्ता किया जाएगा. दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने शरद पवार से सोनिया गांधी तक को बदनाम किया था.