मुंगेली. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा कृषि अनुसंधान सेवा 2016 परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके तहत मुंगेली जिले के जरहागांव निवासी सगराम जायसवाल के बेटे संदीप जायसवाल का वैज्ञानिक ‘पादप जैव प्रौद्योगिकी’ पद के लिए चयन हुआ है. संदीप का चयन होने पर पूरे परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है. अब वह आईसीएआर ‘भारतीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार’ के अधीन कार्य करेंगे.
अपने बेटे संदीप के वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सगराम जायसवाल के पास बोलने को शब्द नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बहुत खुश हैं. जायसवाल कहते हैं कि संदीप बचपन से ही पढ़ने में बहुत होनहार था. संदीप ने बिलासपुर के मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय से 12वीं पास करने के बाद देश के विभिन्न जगहों में अपनी पढ़ाई की. संदीप ने स्नातक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया. वर्तमान में संदीप इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट दिल्ली से PHD कर रहे हैं. संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा-चाची, दीदी, जीजा एवं समस्त परिवार को दी है.
मुंगेली निवासी एवं पटवारी सुशील जायसवाल ने बताया कि संदीप की सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. ये संदीप के कठिन परिश्रम एवं परिवार के त्याग का ही परिणाम है, जिससे आज उनका सपना पूरा हो पाया है.