प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने भारत सरकार के बजट को लेकर आज शनिवार को जिला बीजेपी कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान संगम लाल गुप्ता ने कहा कि पहले पार्टी विशेष के परिवार व कुछ चुनिंदा लोगों की जेब भरने तक सीमित रहने वाला बजट प्रस्तुत किया जाता था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर प्रदान करने वाला बजट प्रस्तुत किया है. जिसके परिणाम स्वरूप आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से देश के विकास को राह दिखाने वाला और सुपर एकोनोमी पावर बनाने की दिशा वाला बजट बन गया है.

अमृतकाल का पहला आम बजट

बीजेपी सासंद ने कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट एक लोक कल्याणकारी बजट है. जो गांव गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषित, वंचितो, दिव्यांगों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है. यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिककल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश में समग्र विकास को समर्पित बजट है.

प्रतापगढ़ में दिखने लगा बदलाव

सांसद ने बताया कि आज भाजपा सरकार में प्रतापगढ़ में बदलाव साफ दिखने लगा है. अयोध्या, काशी, प्रयागराज और चित्रकूट जाना आसान होने जा रहा है. आज प्रतापगढ़ से चित्रकूट के लिए राजमार्ग का कार्य आरम्भ हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ से अयोध्या के मार्ग को भी फोर लेन बनाने का कार्य भी आरम्भ हो चुका है और श्रीराम मंदिर निर्माण के पहले पहले यह परियोजनायें धरातल पर फलीभूत होंगी.

जाम से मिलेगी निजात

सांसद ने बताया की इसी तरह लालगंज, सगरासुन्दरपुर, रानीगंज अजगरा, मोहनगंज, पृथ्वीगंज, रानीगंज तहसील से होकर गुजरने वाले लखनऊ-वाराणसी नेशनल पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 50 किमी लंबे बाई पास निर्माण की प्रक्रिया भी आरम्भ हो चुकी है. जिसका सर्वे आरम्भ हो गया है. इसी प्रकार प्रतापगढ़ से अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने की परियोजना पर भी कार्य आरम्भ किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 731 जो पट्टी तहसील के ढकवा नगर पंचायत से होक गुजरता है पर भी सर्विसलेन निर्माण और अन्य समस्याओं का समाधान कर उसे आरम्भ कराया जा रहा है.

अमृतकाल में दिखने लगा आमूलचूल परिवर्तन

संगम लाल गुप्ता ने कहा कि देश के अमृतकाल में रेलवे में आमूलचूल परिवर्तन दिखने लगा है. प्रतापगढ़ जंक्शन सहित छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. जो बाहर रहकर प्रतापगढ़ अगर पांच वर्ष बाद आएंगे उन्हें विश्वास ही न होगा कि चिलबिला जैसी जर्जर और गंदगी के अंबार की स्थिति वाले स्टेशन को आज हाईटेक कर महानगरों के स्टेशनों की भांति विकसित किया जा चुका है.

इन ओवरब्रिज को मिली स्वीकृति

नगर के मध्य भंगवा की चुंगी से नया माल गोदाम रोड और सहोदरपुर जाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति अब राज्य सरकार और भारत सरकार के संयुक्त उपक्रम से हो चुका है. उसका भी निर्माण जल्द ही आरम्भ होने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. इसी प्रकार बेल्हा देवी के पूर्वी छोर पर एक नया पुल तथा दहिलामऊ से बराछा में सई नदी पर नया पुल व कुसमी रेलवे फाटक पर नया रेलवे ओवरब्रिज भी स्वीकृत हो चुका है.

शांति का पैगाम दे रहा शहर

बीजेपी सांसद ने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधगढ़ की संज्ञा से नवाजने वाला शहर आज शांति और अमन का पैगाम दे रहा है. हमारी भाजपा सरकार ने चार-चार नए थानों का निर्माण कर 140 पुलिस बूथों और 35 पुलिस चैकियों का नव निर्माण सहित पुराने जर्जर थानों के भवन का कायाकल्प कर फरियादियों से जुड़ी जनसुविधाएं उपलब्ध कराकर जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने की ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है.

कायाकल्प हो रहे विद्यालय

संगम लाल गुप्ता ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प योजना में दुरुस्तीकरण कराने के साथ साथ नए भवनों का निर्माण और कई शासकीय इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों का निर्माण कराकर भावी पीढ़ी को शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

बिना भेदभाव के पहुंची रही योजनाएं

उन्होंने कहा कि आज बिना किसी भेदभाव, जातिवाद एवं क्षेत्रवाद के योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचाने का कार्य मोदी-योगी सरकार कर रही है और 2024 तक हर घर जल नल योजना के तहत शत प्रतिशत गांवों में शुद्ध पेयजल और अवशेष बचे गांवों के पुरवों में भी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य रिबैम्ब परियोजना के तहत कार्य आरंभ हो रहे हैं. जिससे बिजली की समस्या का समाधान भी हो जाएगा.

सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के बेहतर मार्गदर्शन और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से विकास की योजनाएं जहां परवान चढ़ रही हैं, वहीं अमन चैन कायम कर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की अंतिम पायदान ओर खड़े ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की परिकल्पना को भी साकार कर रहा है प्रतापगढ़.

इसे भी पढ़ें- Multibagger Auto Stock: इस शेयर ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों ने की बंपर कमाई, जानिए कितने प्रतिशत की आई उछाल…