सुप्रिया पांडेय, रायपुर. भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

संगम लाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के जीवन मे बदलाव लाने का प्रयास करते हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के स्थानीय मुद्दों पर मुखर होकर बोलते हैं, लेकिन वे दो दिनों से मौन है. क्योंकि राज्यसभा के उम्मीदवार बाहर के हैं.

ओबीसी का हितैषी होना दिखावा

संगम ने कहा कि जब हारने का समय था, आपने लेखराम साहू को लड़वा दिया और जब जीतने का समय आया तो माफिया के परिवार से रंजीत रंजन को प्रत्याशी बनाया गया. ये पिछड़ा वर्ग के हितैषी होने की बात करते हैं, लेकिन 10 सीटो में से एक भी सीट ओबीसी वर्ग के लोगों को नहीं दी गई.

भाजपा ने ओबीसी का विश्वास जीता

महमंत्री ने कहा कि ओबीसी को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह यहां नहीं मिल रहा. नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी समाज के लोगों को मिल रहा है. भाजपा ने ओबीसी का विश्वास जीता, इसलिए 4 राज्यो में भाजपा की भारी बहुमत से जीत हुई. कांग्रेस की कथनी करनी में अंतर है.

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा नामांकन दाखिल: राजीव शुक्ला बोले- CG में नक्सल समस्या खात्मे की ओर, केंद्र सरकार विकास में करे मदद, रंजीत रंजन बोलीं- सदन में हर समस्याओं को उठाएंगे