कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बॉलीवुड कलाकार मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात से सियासी अटकलों का दौर शुरु हो गया है। हालांकि मिथुन चक्रवर्ती ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई, हमारी पहले भी मुलाकात होते रही है।

आपको बता दें मोहन भागवत, मिथुन चक्रवर्ती से मिलने मुंबई स्थित उनके निवास पहुंचे थे। दोनों के बीच हुई तकरीबन एक घंटे की मुलाकात को बंगाल चुनाव से जोड़ा जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही है कि कि चक्रवर्ती भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हांलाकि मिथुन चक्रवर्ती इसे सिर्फ औपचारिक मुलाकात ही बता रहे हैं।