नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर कलंक बताते हुए कहा है कि ताजमहल का निर्माण गद्दारों ने किया था. दरअसल विश्व के सातवे अजूबे ताजमहल को उत्तरप्रदेश सरकार ने टूरिज़्म बुकलेट में ऐतिहासिक स्थानों की सूची से हटा दिया था.
संगीत सोम ने कहा, “बहुत-से लोग इस बात से चिंतित हैं कि ताजमहल को यूपी टूरिज़्म बुकलेट में से ऐतिहासिक स्थानों की सूची से हटा दिया गया… इतिहास की बात कर रहे हैं हम…? जिस शख्स (शाहजहां) ने ताजमहल बनवाया था, उसने अपने पिता को कैद कर लिया था… वह हिन्दुओं का कत्लेआम करना चाहता था… अगर यही इतिहास है, तो यह बहुत दुःखद है, और हम इतिहास बदल डालेंगे… मैं आपको गारंटी देता हूं…” संगीत सोम ने मुगल बादशाहों बाबर, औरंगज़ेब और अकबर को ‘गद्दार’ कहा, और दावा किया कि उनके नाम इतिहास से मिटा दिए जाएंगे.
बीजेपी के सांसद अंशुल वर्मा ने संगीत सोम के बयान का समर्थन किया है उन्होंने कहा, “ताजमहल पर्यटन स्थल है… इसे भारतीय संस्कृति से न जोड़ें… सोम ने जो कुछ भी कहा, उसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है… इसका राजनीतिकरण न करें…”
आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में टूरिज़्म ब्रोशर में से 17वीं सदी में संगमरमर से बनाए गए ताजमहल को हटा दिए जाने पर काफी विवाद हुआ था. बहुत-से लोगों ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जानबूझकर इस स्मारक की अनदेखी करने का आरोप लगाया था, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था.
ओवैसी की चुनौती
हैदराबाद से एमआईएम पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संगीत सोम के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा, “यह सरकार इतिहास से नफरत में अंधी हो गई है… मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि दुनिया की सांस्कृतिक धरोहरों की सूची से ताजमहल को हटवाने के लिए UNESCO से कहें… सभी से कहें, अगर आप भारत आते हैं, तो ताजमहल देखने मत जाइए…”
लालकिले से नहीं 15 अगस्त का समारोह नेहरू स्टेडियम में होगा
बीजेपी नेताओं की मुगल बादशाहों को लेकर की गई टिप्पणियों का मज़ाक उड़ाते हुए जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “अब 15 अगस्त पर लालकिले से भाषण नहीं होगा…? प्रधानमंत्री नेहरू स्टेडियम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जो कुछ दिलों में अगाध उत्साह और खुशी भर देगा…”