Shoaib Malik Third Divorce Rumors : शोएब मलिका और सना जावेद ने साल 2024 में निकाह किया था. यह दोनों एक पाकिस्तानी टीवी शो में एक साथ दिखे थे. तभी दोनों का रिश्ता बना और फिर शादी की थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है.

Shoaib Malik Third Divorce Rumors: शोएब मलिक उन क्रिकेटर्स में शुमार हैं, जो अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर चर्चा में है. वजह है तीसरा तलका की अफवाहें. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी तीसरी पत्नी सना जावेद के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. दोनों तलाक ले सकते हैं, हालांकि, अभी तक किसी ने भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. एक ताजा वीडियो ने दोनों के बीच तलाक की खबरों को जोर दिया है.

शोएब और सना का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक इवेंट में पहुंचे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे से काफी दूरी पर बैठे हैं. उनके बीच कोई बातचीत भी नहीं हुई. वीडियो में सना अपने पति से मुख मोड़ती हैं, जबकि शोएब भी बातचीत से बचते दिखे. यही वजह है कि फैंस अब उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शोएब और सना ने जनवरी 2024 में निजी समारोह में शादी की थी. 31 साल की सना उनसे करीब 11 साल छोटी हैं.

शोएब मलिक के दो तलाक पहले ही हो चुके हैं

यह पहला मौका नहीं है जब शोएब की निजी जिंदगी चर्चा में आई हो. उन्होंने अपनी पहली शादी आयशा सिद्दीकी से की थी, जो आठ साल चली. इसके बाद अप्रैल 2010 में उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की. इस शादी से उनका एक बेटा इजहान, है, हालांकि 14 साल तक साथ रहने के बाद 2024 में सानिया और शोएब अलग हो गए. सानिया के परिवार ने इस तलाक की पुष्टि की थी. इसके बाद शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना से निकाह कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुार, शोएब और सना का रिश्ता केवल कुछ ही महीनों में विवादों में घिर गया है.

शोएब मलिक का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

43 साल के शोएब मलिक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 1999 में पाकिस्तान टीम के लिए वनडे डेब्यू किया और आखिरी बार 2021 में टी20 खेले थे. संन्यास लिए हुए उन्हें 4 साल हो चुके हैं. 43 साल के मलिक ने अपने करियर में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. वो पाकिस्तान टीम के मैच विनर रहे हैं.

टेस्ट- शोएब मलिका ने 35 टेस्ट मैच खेलकर 1,898 रन बनाए और 32 विकेट लिए.
वनडे- 287 वनडे मैच खेलकर इस खिलाड़ी ने 7,534 रन बनाए और 158 विकेट चटकाए.
टी20- सबसे छोटे फॉर्मेट में 124 मैच खेले, जिनमें 2,435 रन बनाए और 28 विकेट लिए.