ग्वालियर,कर्ण मिश्रा। शहर में नगर निगम ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार ने सीवर चैंबर में बिना सुरक्षा के सफाईकर्मी को उतार दिया। ठेकेदार ने उसकी जान की परवाह न करते हुए उसे जबरदस्ती सीवर में काम करने अंदर उतार दिया। इस लापरवाही का वीडियो वायरल होने पर नगर निगम कमिश्नर ने ठेकेदार पर 50 हजार रुपए का जुर्मना लगाया है, साथ ही शहर के जनकगंज थाने को FIR दर्ज करने के लिए पत्र भी लिखा है।

मेडिकल संचालक पर चाकू से हमला: हवाई फायरिंग कर भागे बदमाश, आरोपियों की तालश में जुटी पुलिस

बता दें कि ठेकेदार की इसी तरह की लापरवाही का खामियाजा सफाई कर्मियों को जान गंवा कर भुगतना पड़ता है। ऐसा ही मामला साल 2023 में भी सामने आया था, जहां दो साफाई कर्मचारियों को सीवर में अंदर काम करने ठेकेदार ने उतार दिया था, लेकिन सीवर में जहरीली गैस होने के चलते उनकी दम घुट कर मौत हो गयी थी। जिसके बाद शहरभर में सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया था। फिलहाल इस मामले में भी जनकगंज क्षेत्र में सीवर में सफाई कर्मी को उतारने के मामले कार्रवाई की गई है।

Loksabha election 2024: बीजेपी को हवाई जहाज देने एविएशन कंपनी ने खींचे हाथ, विधानसभा चुनाव का 55 करोड़ का पेमेंट बकाया

देरी से दफ्तर पहुंचने वालों की खैर नहीं…! निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 39 कर्मचारी, कारण बताओं नोटिस जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H