नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) नियुक्त किया. 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा अब तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक (Director General) के रूप में कार्यरत थे. वर्तमान दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो गया.
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना हुए रिटायर
सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए गए एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की फेयरवेल परेड 31 जुलाई को शाम 4 बजे दिल्ली के नई पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही है. गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक 4 दिन पहले जुलाई 2021 में दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था. इससे पहले उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक के रूप में कार्य किया. नागरिक उड्डयन सुरक्षा के महानिदेशक के रूप में कार्य करते हुए उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया.
जानिए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के बारे में
सरकार ने पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी) के बाद संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया है. संजय अरोड़ा सोमवार (1 अगस्त) को कार्यभार ग्रहण करेंगे. मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक संजय अरोड़ा ने अपने 3 दशकों से अधिक के करियर में अपनी सेवाओं के लिए कई प्रशंसा प्राप्त की है. उन्हें 2004 में मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा सेवा और अन्य लोगों के बीच संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत लाई जा रही हेरोइन जब्त, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 130 करोड़, 4 विदेशी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री वीरता पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं संजय अरोड़ा
आईपीएस में शामिल होने के बाद संजय अरोड़ा ने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया. वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे, जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. इस वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उन्हें मुख्यमंत्री वीरता पदक से भी सम्मानित किया गया. 1991 में एनएसजी द्वारा प्रशिक्षित होने के बाद संजय अरोड़ा ने लिट्टे गतिविधि के दिनों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष सुरक्षा समूह बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में दिया अहम योगदान
संजय अरोड़ा को 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सेवा देने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ. वह 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाल चुके हैं. प्रशिक्षक के रूप में उन्होंने 2000 से 2002 तक आईटीबीपी अकादमी, मसूरी में कमांडेंट (कॉम्बैट विंग) के रूप में सेवा करते हुए प्रशिक्षण के क्षेत्र में योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD : वार्डों की संख्या घटकर हुई 250, जल्द कराए जा सकते हैं दिल्ली नगर निगम के चुनाव
31 अगस्त 2021 को ITBP के 31वें प्रमुख के रूप में संभाली थी कमान
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पहले 2002 से 2004 तक पुलिस आयुक्त, कोयंबटूर शहर के रूप में कार्य किया. उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक, विल्लुपुरम रेंज और सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी उप निदेशक के रूप में भी कार्य किया है. संजय अरोड़ा ने चेन्नई सिटी पुलिस का नेतृत्व – अतिरिक्त आयुक्त – अपराध और मुख्यालय और अतिरिक्त आयुक्त – यातायात के रूप में काम किया है. पदोन्नति पर उन्हें तमिलनाडु पुलिस में एडीजीपी (संचालन) और एडीजीपी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने 31 अगस्त 2021 को बल के 31वें प्रमुख के रूप में डीजी आईटीबीपी का पदभार ग्रहण किया.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक