नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं। बारू ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में ठगों के शिकार हो गए। ठगों ने उन्हें 24 हजार रुपये का चूना लगा दिया। उन्होंने मामले की शिकायत साउथ दिल्ली कै हौज खास थाना में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने ओला कैब के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने ऑनलाइन शराब की फर्जी वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट के जरिये ही वो लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 2 जून को वे शराब खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक ऑनलाइन शाप नजर आई। वेबसाइट में दिये गए फोन नंबर पर उन्होंने फोन किया तो उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा गया था।
संजय बारू बिजनेस स्टैण्डर्ड और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के चीफ एडिटर रहे हैं। इसके साथ ही वे द टाइम्स ऑफ इंडिया और इकोनॉमिक्स टाइम्स के एसोसिएट एडिटर रह चुके हैं। संजय बारू द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर लिखित पुस्तक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ने 2014 में सियासी भूचाल मचा दिया था।