Sanjay Jha: बिहार में सियासत में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सीएम नीतीश एक बार फिर से पलटी मारने वाले है. कयास यह लगाया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री मकर संक्रांति के बाद महागठबंधन के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं. अब इसे लेकर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जवाब दिया है. उन्होंने इन सभी खबरों और चर्चाओं पर यह कहते हुए विराम लगा दिया है कि, फिलहाल कुछ अलग नहीं होने जा रहा. जेडीयू एनडीए का हिस्सा थी और अगला विधानसभा चुनाव भी एनडीए के सहयोगी के तौर पर ही लड़ेगी.

15 जनवरी से शुरू होगी एनडीए की यात्रा

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि, बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूत है विपक्ष सिर्फ जनता कों गुमराह करने के लिए बातें कर रहा है. 14 जनवरी के बाद भी कुछ नहीं होगा, उल्टा 15 जनवरी से एनडीए की यात्रा शुरू होगी. आरजेडी के जरिए ललन सिंह और संजय झा का बिना नाम लिए उठाए जा रहे सवालों पर संजय झा ने कहा कि, हम (ललन सिंह और संजय झा) पार्टी के नेता हैं और नीतिश कुमार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में हम उनके साथ बात नहीं करेंगे तो किससे करेंगे? वो हमारी बात नहीं सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे?

दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा

संजय झा ने साफ तौर पर कहा कि, बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों में जेडीयू एनडीए में बीजेपी के सहयोगी बनकर ही चुनाव लड़ेगा और इसमें किसी तरह की कोई शंका नहीं है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे पर संजय झा ने कहा कि, दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है जल्द ही फाइनल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘सत्ता पाने के लिए लार टपका रहा लालू परिवार’, बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा का तेजस्वी पर बड़ा हमला, कहा- चार्टर्ड प्लेन में बर्थ-डे मनाने वाले…