मुंबई. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने 25 साल के फिल्मी कर‍ियर को पूरा कर लिया है. ये बॉलीवुड के दिग्गज निर्माताओं में से एक हैं. संजय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी फिल्मों में हमेशा एक खास बात रही है कि, फिल्म कोई भी हो कहानी कैसी भी हो, मगर उस फिल्म में भव्यता की कोई कमी नहीं होती. सेट की भव्यता और खूबसूरती से ही पता लग जाता है कि ये फिल्म संजय की ही होगी.

संजय लीला भंसाली ने कलाकारों की जिंदगी को सजाने का भी काम किया है. उन्होंने जिस कलाकार को अपनी फिल्म में मौका दिया उसकी जिंदगी बदल गई. इन्हीं में से एक हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह. ये कहना गलत नहीं होगा की भंसाली की फिल्म ने इन दोनों की प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल तक पूरी जिंदगी बदल दी. दीपिका और रणवीर दोनों ही भंसाली को अपना गुरू मानते हैं.

बता दें कि संजय लीला भंसाली के बॉलीवुड इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर दीपिका पादुकोण ने अपने मेंटोर के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है. दीपिका कहती हैं कि- ‘9 नवंबर 2007, मेरी पहली फिल्म ओम शांति ओम को संजय लीला भंसाली की सांवरिया के खिलाफ रिलीज किया गया था और मैं जितनी आभारी थी और मैं अभी भी हूं. मैं किसी अन्य महिला अभिनेता के बारे में नहीं सोच सकती, जिसे उसी तरह से लॉन्च किया गया है जैसे मैं थी. मुझे याद है उस समय मैं सोचती थी कि मैं कभी भी अच्छी नहीं बन पाऊंगी, संजय लीला भंसाली की Muse बनने के लिए’

इसे भी पढ़ें- Karan Johar ने दिखाया Bigg Boss का नया हाउस, VIDEO शेयर करते ही फैंस ने किया ट्रोल

दीपिका कहती हैं- ‘अब सीधे आते हैं 2012 की ओर, मैं बेहद अस्वस्थ थी और बिस्तर पर लेटी हुई थी, मुझे अपने मैनेजमेंट की तरफ से फोन आया कि संजय लीला भंसाली आपसे मिलना चाहते हैं. मैंने कहा, “क्या?” उन्होंने कहा, “हां! वो एक फिल्म बना रहे हैं और वास्तव में आपसे मिलना चाहते हैं.” मैंने कहा, “मैं उनसे मिलने के लिए और उन्हें देखने के लिए कार्टव्हील करते हुए जाऊंगी लेकिन अभी मैं बिस्तर से नहीं उठ सकती”. अगली बात जो मुझे पता चली, वो थी कि वो मुझे देखने के लिए आ रहे हैं और रास्ते में हैं’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- उसके बाद के वर्षों में जो कुछ हुआ वह एक ‘प्रतिष्ठित साझेदारी’ से कम नहीं थी, ये मेरा मानना है और साथ में, हमने ‘आइकॉनिक किरदार’ बनाए हैं. ऐसे किरदार जो लोगों के दिल-दिमाग में हमेशा के लिए बस गए हैं. हालांकि, जो मुझे अधिक प्रिय है, वो प्रभाव है जो हमारी साझेदारी का मुझ पर व्यक्तिगत रूप से पड़ा है. मैं बिना किसी संदेह के ये कह सकती हूं कि अगर मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करती तो आज जो मैं हूं उसकी आधी भी नहीं हो पाती.’

इसे भी पढ़ें- सनी लियोनी के चेहरे पर चोट के निशान देख फैंस हो गए परेशान, फोटो किया शेयर …

अंत में दीपिका पादुकोण ने लिखा है-  ‘जैसा कि वो अब अपनी सबसे अविश्वसनीय यात्रा के अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो मैं उनके साथ कई और यादगार और प्रतिष्ठित पात्रों को बनाने के लिए तत्पर हूं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, मन की शांति और खुशी की कामना करती हूं. हमेशा के लिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

वहीं, एक्टर रणवीर सिंह ने भी इंडस्ट्री में भंसाली के 25 सालगिरह के मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया है. एक्टर ने फिल्म रामलीला से लेकर भंसाली के सभी शानदार फिल्मों की झलक दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली के साथ ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं. जिसने उनके करियर को बनाने में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, अब खबरे आ रही हैं, भंसाली ने दीपिका के साथ अपनी चौथी फिल्म बैजू बावरा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. क्योंकि दीपिका ने काफी ज्यादा फीस की डिमांड की थी. लेकिन इस बात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अगर ये दोनों इस प्रॉजेक्ट पर साथ काम करते हैं, तो ये दोनों की साथ में चौथी फिल्म होगी.