Sanjay Raut: एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को पुणे स्थित वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) से मुलाकात की। चाचा-भतीजे की इस मुलाकात पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत उखड़ गए और तीखी टिप्पणी कर दी। दोनों के मुलाकात पर आगबबूला होते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता पार्टी छोड़कर जाने वालों से कोई संपर्क नहीं रखते हैं। राउत ने कहा कि अजित पवार और उनके गुट ने महाराष्ट्र को धोखा दिया है। पीठ में छुरा घोंपने वालों से हमारा कोई संबंध नहीं है।

दरअसल वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और प्रतिद्वंद्वी एनसीपी नेता अजित पवार और दिलीप वाल्से पाटिल शामिल हुए। यह बैठक वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का हिस्सा थी, जहां चीनी उद्योग और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा, “उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। हम शिवसेना छोड़ने वालों से कोई संपर्क करने की कोशिश भी नहीं करते हैं। जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र को धोखा दिया और पीठ में छुरा घोंपा है। हम उनके करीब भी नहीं जाएंगे।
Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान
बता दें कि पिछले महीने भी राउत ने शरद पवार द्वारा 2022 में शिवसेना को विभाजित करने वाले शिंदे को सम्मानित करने और उनकी प्रशंसा करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, “उनके (एनसीपी गुटों के नेताओं) पास वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट, विद्या प्रतिष्ठान, रयात शिक्षण संस्थान जैसी संस्थाएं हैं। हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है। हम (पूर्व पार्टी सहयोगियों के साथ) ऐसी बैठकें नहीं करते हैं और अगर ऐसी बैठक की संभावना होती है, तो हम इससे बचते हैं। हम राजनीति में संवाद करने में विश्वास नहीं करते हैं। हम अपनी पार्टी को तोड़ने वालों से लड़ते रहेंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे।
बंगाल के बार में ‘शराब-कबाब’ के साथ अब ‘शबाब’ भी!: ममता बनर्जी सरकार ने पारित किया नया विधेयक
गौरतलब है कि जयंत पाटिल के अजित पवार गुट में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं। हालांकि पाटिल ने इन अफवाहों का खंडन किया है। दूसरी ओर, अजित पवार ने कहा, “हम सभी वीएसआई के सदस्य हैं और हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे चीनी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक