महाराष्ट्र. शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रियंका गांधी को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो जरुर जीतेंगी. उन्होंने कहा कि वाराणसी के वोटर्स प्रियंका गांधी को चाहते हैं. रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई भाजपा के लिए इस बार कठिन है.

वहीं संजय राउत ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब से शिंदे-फडणवीस की सरकार आई है, तब से यहां मौत का तांडव जारी है. समृद्धि महामार्ग पर सैकड़ों लोग मारे गए. महाराष्ट्र भूषण के कार्यक्रम में खारघर में 20-25 लोग मारे गए. अब ठाणे में 18 लोगों की मौत हुई है.

अजित ने एनसीपी तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाया- राउत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार के बीच हुई बैठक को लेकर राउत ने कहा कि महा विकास आघाडी पर उसका असर अभी तो नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अजीत पवार आज डिप्टी सीएम हैं. उन्होंने एनसीपी तोड़कर बीजेपी के साथ हाथ मिलाया है और जो लोग शरद पवार के साथ हैं, वे सड़क पर लड़ रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें