रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मोबाइल खरीद और टावर लगाने के फैसले पर लगाए गए आरोपों पर बीजेपी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दौर में विकास के लिए टावर लगाना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने स्मार्ट फोन बांटने की बात की तो विपक्ष ने कहा कि दूरदराज के इलाके में नेटवर्क ना होने का मुद्दा उठाया अब जबकि सरकार हर जगह टावर लगाने जा रही है तो उस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार विकास की दिशा में काम कर रही है. ये विषय नहीं है कि कहां के पैसे लग रहे हैं बल्कि सवाल है कि मोबाइल आज की आवश्यकता है.
उन्होंने जोगी के शराब का पैसा टावर में लगाने के फैसले पर कहा कि शराब का पैसा कहां लगता है वो जोगी ही बता सकते हैं. वे अपने शासनकाल में ये बेहतर तरीके से करते रहे हैं. ये विषय हमारे लिये नहीं हैं.
उन्होंने 45 लाख मोबाइल बांटने पर कहा कि ये आज की ज़रूरत है. सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ दूसरी जानकारियां ग्रामीण इलाकों में पहुंचाने का मोबाइल सशक्त माध्यम बन सकता है. उन्होंने इसमें भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है और जोगी मूलत: कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं इसलिए उन्हें हर बात में भ्रष्टाचार नज़र आता है. ये दिमागी बीमारी है. जबकि बीजेपी का लक्ष्य विकास है.