नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
उन्होंने शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को सही बताया गया है. हाईकोर्ट ने 30 अक्तूबर को आप नेता सिंह की याचिका को खारिज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया था. कोर्ट में इसमें किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि वह रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री के अभाव में एक प्रमुख जांच एजेंसी पर राजनीतिक मकसद का आरोप नहीं लगा सकता है.
आप सांसद संजय सिंह ने अधिवक्ता विवेक जैन और रजत भारद्वाज के जरिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करने और गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने की मांग की है. हाईकोर्ट ने आप सांसद की गिरफ्तारी और ईडी की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि एक प्रमुख जांच एजेंसी की प्रतिष्ठा का देश की निष्पक्ष इकाई होने की प्रतिष्ठा से सीधा संबंध है.