Sanju Samson And Rinku Singh: भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ी दिनों स्टेट लीग में बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 42 चौके और 41 छक्के लगाए हैं. दोनों के रन जोड़ लिए जाएं तो कुल 580 होते हैं. एशिया कप 2025 से ठीक पहले इन दोनों का फॉर्म टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है और अब उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखना आसान नहीं होगा.

Sanju Samson And Rinku Singh: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी बल्ले से आग उगल रहे हैं. दोनों ने गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें लेकर पहले ये कहा जा रहा है कि प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है, लेकिन इस बीच इन दोनों ने ही बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि इन्हें इग्नोर करना मुश्किल होगा. दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टी20 लीग में खेल रहे हैं और एशिया कप 2025 से पहले उन्होंने तूफानी बैटिंग से प्लेइंग 11 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. इनमें सबसे पहला नाम रिंकू सिंह का है, जबकि दूसरा नाम संजू सैमसन.

संजू सैमसन को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं, क्योंकि वो उपकतान हैं इसलिए प्लेइंग 11 में जगह तय है. गिल को बाहर नहीं रखा जा सकता. चूंकि वो ओपनर हैं इसलिए वहीं खेलेंगे. ऐसे में पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा के साथ ओपन कर रहे संजू की जगह पर सवाल हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है, लेकिन अब संजू ने बल्ले से जो कमाल किया है उसने कोच और कप्तान के सामने नई माथापच्ची खड़ी कर दी है.

कुछ संजू की तरह ही रिंकू सिंह का हाल रहा, जिन्हें लेकर कहा गया कि रिंकू की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनती. क्योंकि आपके पास मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे स्टार हैं. रिंकू सिंह को स्क्वाड में एक एक्सट्रा बैटर के तौर पर जगह मिली है, लेकिन अब उन्होंने यूपी टी20 लीग में बल्ले से जित तरह का तूफान लाया है उसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखना नाइंसाफी होगी.

यूपी टी20 लीग 2025 में रिंकू सिंह का गजब प्रदर्शन

रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग 2025 में अब तक 9 मैच खेले, जिनकी 7 पारियों में 295 रन बनाए. उन्होंने यह रन 59.00 के औसत और 170.52 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. खास बात ये है कि वो अब तक 20 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं.

तूफानी शतक भी ठोका है

रिंकू ने इस सीजन के 9वें मुकाबले में गोरखपुर लायंस के खिलाफ नंबर 5 पर आकर 48 बॉल पर 108 रन कूटे थे, जिसमें 8 छक्के और 7 चौके शामिल थे. मेरठ की टीम के लिए वो मैच जीतना बेहद मुश्किल था, लेकिन रिंकू सिंह ने शानदार अंदाज में फिनिश किया और अकेले के दम पर मैच का रुख पलट दिया था.

संजू सैमसन का केरल टी20 लीग 2025 में प्रदर्शन?

संजू सैमसन इस वक्त केरल लीग 2025 में जलवा दिखा रहे हैं. कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम के लिए उन्होंने अब तक 5 मैच खेले, जिनकी चार पारियों में 71.25 की औसत से 285 रन बनाए हैं. संजू ने ओपनिंग में आकर ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. उनका इस सीजन स्ट्राइक रेट 182.69 का है. संजू ने 22 चौके और 21 छक्के ठोककर गेंदबाजों की हालत खराब की हुई है.

संजू भी ठोक चुके हैं शतक

संजू सैमसन ने केरल टी20 लीग के इस सीजन में शतक भी ठोका है. उन्होंने महज 42 बॉल पर एरीज़ कोल्लम नाविक के खिलाफ सेंचुरी पूरी की थी और उस मैच में 51 बॉल पर कुल 121 रन बनाए थे. जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उस मैच में संजू की इस तूफानी बैटिंग के दम पर उनकी टीम ने 236 रन चेज किए थे. इस टूर्नामेंट के इतिहास का ये सबसे सफल रन चेज था.