DC vs RR IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। यह मैच 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में RR के कप्तान संजू सैमसन के पास टी20 क्रिकेट के एक बड़े कीर्तिमान को हासिल करने के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर उनसे आगे निकलने का मौका होगा। कौन सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि आईपीएल 2025 में संजू सैमसन चोटिल होने की वजह से शुरुआती 4 मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले, क्योंकि वह सिर्फ बल्लेबाजी कर सकते थे और विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं थे। संजू ने इस सीजन कुल छह मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.16 की औसत और 140.87 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। इस सीजन अब तक वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। ऐसे में अब आने वाले मैचों में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
धोनी से आगे निकल सकते हैं संजू
गौरतलब है कि RR के कप्तान संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में अब तक 354 छक्के जड़ चुके हैं और 350 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें अब सिर्फ 6 और छक्कों की जरूरत है। अगर आज DC के खिलाफ मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती है तो वह इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर वह सिर्फ 3 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 फॉर्मेट में छक्के लगाने के मामले में CSK के कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। धोनी अब तक 398 टी-20 मैचों में 346 छक्के लगा चुके हैं, जबकि संजू ने अब तक 301 मैचों में 344 छक्के लगाए हैं।
DC और RR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें