IPL 2024, Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 संजू सैमसन के लिए बेहद शानदार रहा है. इस सीजन उनका बल्ला खूब चला है, जिसके दम पर संजू को विश्व कप स्क्वाड में भी एंट्री मिली है. इस सीजन संजू ने 12 मैचों में 60.75 की औसत से 486 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.31 रहा. पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, इसके बाद भी उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया. संजू सैमसन अब आईपीएल के इतिहास में नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
Sanju Samson ने इन दिग्गजों को पछाड़ा
संजू सैमसन ने आईपीएल में नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 3008 रन बना लिए हैं. उनके आगे सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बैटर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 4934 रन किए थे. इस लिस्ट में संजू ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मनीष पांडे को पीछे छोड़ा है.
IPL में नंबर-3 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर:
सुरेश रैना- 4934 रन
संजू सैमसन- 3008 रन
विराट कोहली- 2815 रन
एबी डिविलियर्स- 2188 रन
मनीष पांडे- 1942 रन
संजू सैमसन ने आईपीएल में बनाए इतने रन
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 2013 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. वे दिल्ली डेयरडेविल्स के भी खेल चुके हैं. अब राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल करियर के 165 मैचों में संजू ने 4392 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी. उसने 9 में से 8 मैच जीते थे, लेकिन पिछले चारों मैच लगातार गंवा दिए हैं. संजू सैमसन की कप्तानी में यह टीम 13 मैचों में 16 अंक हासिल करके क्वालीफाई कर चुकी है. फिलहाल प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. संजू की ही कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल 2022 के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उस सीजन गुजरात टाइटंस से हार मिली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक