स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है. हालांकि दोनों टीमों के बीच अभी आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाना है. पूरे सीरीज भी भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इतना ही नहीं संजू ने इस मैच में कीपिंग करते हुए उड़कर एक शानदार का कैच भी लपका. जिसे देख लोग हैरान रह गए.
दरअसल, दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में संजू सैमसन ने एक शानदार कैच भी लिया. मैच का 9वां ओवर मोहम्मद सिराज करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद को काइटीनो कट करना चाहते थे, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए और संजू सैमसन ने हवा में उड़ते हुए ये कैच पकड़ा, जिसे देखकर सब हैरान रह गए.
दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने शानदार फिल्डिंग करने के बाद जबरदस्त बैटिंग भी की. संजू ने 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इस मैच में मेजबान ने टीम इंडिया को मुश्किल में फंसा दिया था. लेकिन संजू ने अपनी बैटिंग से मेजबान टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते मैदान के हर तरफ रन बनाए. संजू ने अपनी इस छोटी सी पारी में 4 छक्के भी जड़े. संजू के इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक