अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि -मैं सोच रहा था कि हम सब भाग्यशाली है कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में खड़े है।
उन कार्यकर्ताओं को याद करना चाहिए जिन्होंने यहां लाने के लिए पीढ़ियां खपा दी। कहा कि देश भर में बीजेपी के फिलहाल 115 कार्यालय बन रहे है। 123 कार्यालय की जमीन ले ली है। भोपाल बीजेपी कार्यालय सबसे मॉडर्न कार्यालय होगा। ये बीजेपी का ऑफिस नहीं ये संस्कार केंद्र बनेगा।

एमपी में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले गए

कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता एक समर्पित भाव से काम कर रहा है। ये जोश आने वाले समय का संदेश दे रहा है कि बीजेपी आने वाले समय में जीत का प्रयास करेगी। हम ऐसे समय बीजेपी कार्यकर्ता बने है जब विरोधी भी हमसे टकराने में डरते है।
मैं प्रदेश अध्यक्ष को बोलूंगा ये समय गला खराब करने का नहीं विरोधियों की हालत खराब करने का है। प्रवासी दिवस मनाया गया। दुनिया के नक़्शे पर इंदौर और एमपी को ये खड़ा करता है। मैं शिवराज जी को बधाई दूंगा। कहा कि मध्यप्रदेश में अकेले 33 रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर चल रहे है। बजट के एलोकेशन में मध्यप्रदेश टॉप स्टेट रहा है। मध्यप्रदेश उन राज्यों में से है जहां सबसे ज़्यादा मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। एक लाख से भी ज़्यादा नौकरियों दिए जाएंगे। सरकार की योजनाओं को हमें लोगों के सामने रखना है। 15 महीने के लिए कमलनाथ आए थे। कमलनाथ ने पीएम आवास नहीं बनने दिये और ऐसे काम करके गये की सब बंद कर गए। आयुष्मान योजना बंद कर दी। कमलनाथ को महिला सशक्तिकरण पसंद नहीं था, सब बंद कर दिया।

पाकिस्तान कहता है या अल्लाह हमारे पास भी पीएम मोदी होते

सीएम शिवराज ने कहा कि अध्यक्ष जी संघर्ष का शंख फूकने है। मैं और हमारे प्रदेश अध्यक्ष साथ ही चलते है। हम सौभाग्यशाली है कि हम बीजेपी कार्यकर्ता है और हम उस युग में पैदा हुए है जब नरेंद्र मोदी पीएम है। एक जमाना था कि दूसरे देश हमें आंखें दिखाते थे। अब तो ज़माना कहता है…पाकिस्तान कहता है या अल्लाह हमारे पास भी पीएम मोदी होते। जब जब धर्म को खत्म किया जाएगा, तब श्री कृष्ण ने कहा था मैं आऊँगा। आज देश का कल्याण करने के लिए मोदी आए है। कमलनाथ की सरकार में प्रदेश घोटालों का प्रदेश बन गया था। मोदी जी की सारी योजना बंद कर दी। जल जीवन मिशन में कमलनाथ ने लाभ नहीं होने दिया। लोग मरे तो मर जाये लेकिन लोगों का लाभ नहीं होने दिया कमलनाथ ने।

कमलनाथ का पैसा नहीं आया

बेटी की शादी हो गई बिटिया ससुराल चली गई पर कमलनाथ का पैसा नहीं आया। संबल योजना बंद कर दी, कई कार्यकर्ताओं के घर और दुकानों पर बुलडोज़र चलवाये थे। कमलनाथ ने कहा था कर्ज़ माफ करेंगे -बाद में पलट गए। ब्याज में हो गए किसान, अब मामा उसे उतारेंगे। आज एमपी में एक भी अपराधी नहीं बचा है ,चाहे कोई भी हो सबक़ सिखाया जाता है। दुराचारियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। एक अप्रैल से आहाते बंद हो जाएँगे। इस दिन आहाता बंद दिवस मनाना चाहिए। सीएम ने कार्यकर्ताओं से पूछा- किसी को शिकायत तो नहीं है, कोई नाराज़गी नहीं है मामा से। 36 सीट नर्मदपुरम और भोपाल संभाग की हमें जीतना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus