कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. वहीं दूसरी तरफ कई जिले बारिश की बेरुखी से जूझ रहा है. इस कड़ी में जबलपुर संभाग एक बार फिर बारिश की बेरुखी से जूझ रहा है. जबलपुर संभाग में इस मानसून सीजन में सामान्य से 30 फीसदी बारिश कम हुई है. वहीं पिछले 4 दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई है. आज भी शहर में धूप निकली जिससे तापमान में एक बार फिर बढोतरी देखी गई.

इसे भी पढ़ें : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, CM House का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेसी

बताया जा रहा है कि नया सिस्टम ना होने के चलते जबलपुर संभाग में बारिश नही हो रही है. जबलपुर संभाग में अबतक महज 16 इंच ही वर्षा दर्ज की गई है. जो सामान्य से करीब 30 फीसदी कम है. अगर यही हालात रहे तो जबलपुर संभाग वर्षा के मामले में पिछड़ जाएगा.

इसे भी पढ़ें : युवक को डंपर से कुचलने का मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

वहीं बारिश न होने से धान की बुआई करने वाले किसान भी काफी निराश हैं. वहीं कम बारिश के चलते इस बार नर्मदा नदी के किनारे पड़ने वाले तमाम घाटों पर भी पानी नहीं पहुंचा है. जितना हर साल भर जाता है, वहीं बरगी कैचमेंट एरिया में भी कम बारिश के चलते इस बार बरगी डेम अपने ओसत से कम भर पाया है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : MP पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार