कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के संस्कारधानी के रहने वाले स्पर्श खरे ने न केवल जबलपुर बल्कि मध्य प्रदेश का नाम बढ़ाया है. वुशु के इंटरनेशनल खिलाड़ी स्पर्श खरे को मध्य प्रदेश सरकार ने एकलव्य अवार्ड देने के लिए चयनित किया है. कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले स्पर्श को इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर 14 गोल्ड, 2 रजत ओर 3 कांस्य मिल चुके हैं. वहीं इससे पहले ब्राजील में भी कई पदक अपने नाम कर चुके हैं.
स्पर्श खरे इससे पहले इस पर सारे ब्राजील, ब्रूनई, मास्को में भी अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं. स्पर्श खरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं. वे आगे एशियन खेल में भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं. लिहाजा प्रैक्टिस को लेकर जी जान से जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP 2020 खेल पुरस्कारों की हुई घोषणा, ओलंपिक में ब्रॉन्ज विजेता विवेक सागर को मिलेगा विक्रम अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट…
स्पर्श खरे इस उपलब्धि के लिए अपने कोच मनोज गुप्ता को पूरा श्रेय देते हैं. स्पर्श खरे का कहना है किआज वह जो कुछ भी हैं अपने कोच मनोज गुप्ता की बदौलत हैं.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज ने खंडवा की जनता को दी कई सौगात! PM आवास योजना के तहत गरीबों को मिला आशियाना, मंच से गाया किशोर दा का ये गाना…
छात्रों का सम्मान मेरा सम्मान: कोच
स्पर्श के कोच मनोज गुप्ता का कहना है कि उनके छात्रों का सम्मान ही मेरा सम्मान है. अभी तक 25 खिलाड़ियों को विक्रम और एकलव्य अवार्ड से नवाजा जा चुका है. वो आगे भी अपने स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल लेबल पर पहचान दिलाना चाहते हैं. इंटरनेशनल कोच मनोज गुप्ता का कहना है कि खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को अवार्ड जीताते हैं. जबलपुर के वुशु खिलाड़ी हर साल एकलव्य अवार्ड के लिए चुने जाते हैं.
इसे भी पढ़ें ः इस सरकारी अस्पताल में आज से शुरु होगा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन, डोनर बन पत्नी बचाएगी पति की जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक