भोपाल/खंडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को प्रदेश के 52 जिलों के 363 निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के के तहत 1लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों के खातों में 627.31 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 50 हजार 253 आवासों का भूमिपूजन भी किया. जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से आज 1 लाख 29 हजार शहरी गरीब भाइयों-बहनों को मकान की सौगात मिल रही है. मैं प्रदेश के ऐसे सभी भाइयों-बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश में कोई भी गरीब बिना छत के नहीं रहेगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से खण्डवा के हमारे भाई-बहन अपने घरों में प्रवेश करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना ने करोड़ों लोगों के अपने घर का सपना साकार किया है. आइये, अपने भाई- बहनों की खुशियों में सम्मिलित हो, उनकी खुशियां बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि मारा ध्येय समावेशी विकास है. केवल ग्रोथ रेट का बढ़ना विकास नहीं है, गरीब की बुनियादी जरूरतें पूरी होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने किया पलटवार, कहा- यह नारियल नहीं फूट रहा है बल्कि गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आ रही है

आगे सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि गरीबों को भी जीने का हक और मुस्कुराने का अधिकार है. ये धरती उनकी भी है. यह संसाधन भी उनके हैं, ये जमीनें, ये जंगल, ये खदानें इन सबकर सबका हक है. इसलिए जरूरी है कि गरीबों को भी विकास में पूरा हक दिया जाए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खंडवा के रवींद्र भवन का नाम किशोर दा के नाम पर रखने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये टंट्या मामा की भी भूमि है और हमने यहां स्मारक बनाया. AzadiKaAmritMahotsav का एक भव्य कार्यक्रम टंट्या मामा की जन्मभूमि पर मनाया जाएगा. उनके नाम पर स्मारक को भव्य स्वरुप प्रदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः यहां दबंगों ने आदिवासी युवक को पिकअप में बांधकर घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, VIDEO आया सामने

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि यहां ओंकारेश्वर है, यहां ममलेश्वर है, यहां नर्मदा मैया है, यहां दादा धूनि वाले हैं, यहां संत सिंगाजी महाराज हैं, यहां बुखारदास जी, संत सेवालाल जी जैसे अनेक संत हैं. इस भूमि को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं. आज इस खंडवा की पवित्र भूमि को मैं शीष झुकाकर नमन करता हूं. ये अद्भुत भूमि है. यह ऋषियों की और महर्षियों की भूमि है. आदिगुरु शंकराचार्य जी महाराज शिक्षा प्राप्त करने ओंकारेश्वर में अपने गुरु गोविंद जी के पास आए थे.

इसे भी पढ़ें ः 2 साल से नहीं भर पाया बच्चों की फीस, बेरोजगारी-तंगहाली ने कैसे पहुंचाया परिवार को मौत के मुंह में, पढ़िए पूरी खबर…

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक मध्यप्रदेश के हर गरीब को छत उपलब्ध करा कर रहेंगे. जिनके पास जमीन का टुकड़ा है पट्टा नहीं है उनको पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे और किसी बड़े शहर में ऐसी दिक्कत है तो मल्टी स्टोरी बनाकर उसे फ्लैट का मालिक बनाएँगे. गरीबों और किसानों को भी विकास में स्थान मिलना चाहिए. हमारा ध्येय समावेशी विकास है. सबके लिए विकास. केवल ग्रोथ रेट का बढ़ना विकास नहीं है, गरीब की बुनियादी जरूरतें भी पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह मानना है कि जब तक गरीब का विकास न हो, उसे बुनियादी सुविधाएं न मिलें, तो विकास अधूरा है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अनेक योजनाएं प्रारम्भ की हैं.

इसे भी पढ़ें ः उज्जैन में कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ मामले पर BJP नेता का बड़ा बयान, जानिए क्या बोल गए जयभान सिंह पवैया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह किशोर कुमार और अशोक कुमार जी की भी भूमि है. मैं जब भी परेशानी में होता हूं तो अशोक कुमार जी के गीत “रुक जाना नहीं तूं कहीं हारकर” से प्रेरणा लेता हूं. इस रवींद्र भवन का नाम किशोर दा के नाम पर रखा जाएगा. इसी कड़ी में खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम नंदकुमारसिंह चौहान के नाम से हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्लिक कर मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान में कैद MP के बेटे की 2 दशक बाद होगी वतन वापसी, 33 साल की उम्र में हुआ था लापता

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी मुहैया करवाती है. इस योजना के तहत करोड़ों लोगों ने अपने खुद के घर के सपने को पूरा किया है. मोदी सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुद का घर मिल सकें. इस योजना के तहत पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कई फायदे मिलते हैं. सरकार पुरुषों की तरह ही महिला आवेदनकर्ता को भी 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी ऑफर करती. हालांकि इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि आवेदनकर्ता महिला का यह पहला घर हो. यानी केवल पहला मकान खरीदने पर ही योजना का लाभ दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें ः इस सरकारी अस्पताल में आज से शुरु होगा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन, डोनर बन पत्नी बचाएगी पति की जान