Rajasthan News: जयपुर के जेके लोन अस्पताल में अब ब्लड बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक कंप्यूटर ऑपरेटर को ब्लड बेचते हुए पकड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर किसी मरीज के परिजन को ऑपरेशन के लिए 2000 रुपए में ब्लड बेच रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां SMS पुलिस थाने में आरोपी से पूछताछ चल रही है। बता दें कि इस अस्पताल में इससे पहले ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी की घटना हो चुकी है।

ब्लड बैंक में काम करने वाला लैब टेक्नीशियन कृष्णकांत कटारिया द्वारा चोरी करने की घटना सामने आई थी। जो लंबे समय से ऐसी चोरियां कर रहा था। लैब टेक्नीशियन की कार में से काली थैली में रखे प्लाज्मा के 76 बैग भी बरामद हुए थे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें