बिलासपुर। उच्च न्यायालय में संत कुमार नेताम की ओर से दो अलग-अलग कैविएट फाइल किया गया है, जिसमें अमित जोगी और ऋचा जोगी की ओर से जाति प्रमाण पत्र को निरस्त और निलंबित किए जाने पर रिट याचिका फाइल करने पर पक्ष रखऩे का मौका देने की बात कही गई है.

संतकुमार नेताम की तरफ से उनके अधिवक्ता संदीप दुबे और सुदीप श्रीवास्तव ने अमित जोगी और ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर दो अलग-अलग कैविएट फाइल किया है. दोनों को उनके रायपुर के पते में नोटिस भेजा गया है, जिससे ये जिला निर्वाचन अधिकारी पेण्ड्रा के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में रिट याचिका फ़ाइल करते है, तो संत कुमार नेताम की बात को उनके वकील संदीप दुबे और सुदीप श्रीवास्तव के माध्यम से सुना जाए और पक्ष रखने का मौका दिया जाए. बता दें कि संत कुमार नेताम की ही शिकायत पर अमित जोगी का जाती प्रमाण पत्र निरस्त हुआ है, और ऋचा जोगी का जाति प्रमाण निलंबित हुआ है.