रायपुर। 21 दिसंबर संत तारण तरण जयंती पर रायपुर नगर निगम ने 70 वार्डो में मांस-मटन के विक्रय नहीं होंगे. निगम ने सभी पशुवध गृहों, समस्त मांस-मटन विक्रय केन्द्रों को बंद कर बिक्री पर पूर्व रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश का उल्लंधन करने पर नगर निगम प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल मांस- मटन जब्त कर दुकानदार और व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने निगम के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और जोन स्वच्छता निरीक्षकों को संत तारण तरण जयंती के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में दिनभर सतत पर्यवेक्षण कर प्रतिबंध आदेश का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन कड़ाई के साथ सुनिश्चित करवाने के आदेश दिया है.
नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि संत तारण तरण जयंती पर रायपुर निगम क्षेत्र में कहीं भी प्रतिबंध के बावजूद मांस-मटन की कोई भी दुकान खुली मिली, तो उस क्षेत्र से संबंधित जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.