Santosh Deshmukh Murder Case: भाजपा के बूथ प्रमुख और सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुड़ने पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार में मंत्री और अजित पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है। खबर है कि धनंजय मुंडे आज सीएम फडणवीस को अपना इस्तीफा देंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है।
दरअसल, सोमवार (3 मार्च) की रात सीएम फडणवीस ने एनसीपी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। फडणवीस खुद अजित पवार के निवास पर गए थे। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री ने धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर घिरे हुए हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की लगातार मांग कर रहा है। मुंडे पर लगे आरोप के बाद से महायुति की सरकार की फजीहत हो रही है। साथ ही फडणवीस सरकार पर मुंडे के इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है।
बीमारी को आधार बनाकर सौंप सकते हैं इस्तीफा
एक खबर ये भी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार में नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे अपनी बीमारी को आधार बनाकर इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल, धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नाम की एक बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से उनसे ज्यादा बोलने परेशानी हो रही है। अब अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि मुंडे इसी बीमारी को आधार बनाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
चार्जशीट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
इससे पहले सोशल मीडिया पर चार्जशीट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का वीडियो बनाने और उन पर पेशाब करने की बात सामने आई। इसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। महाराष्ट्र के मुंबई शहर के गांव बीड के सरपंच संतोष देखमुख के मर्डर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि आरोपियों ने हैवानियत बरती। किस तरह उनके साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। ये तस्वीरें किसी का भी दिल दहला देंगी। इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सरपंच संतोष को कैसे पहले निर्वस्त्र किया गया, फिर उसे बेरहमी से पाइप और अन्य हथियारों से पीटा।
एक तस्वीर में दिख रहा है कि सरपंच देशमुख जब अधमरा हो गया तो आरोपी सुदर्शन घुले ने उस पर पेशाब भी किया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले इस हत्याकांड में सभी आरोपियों का आका वाल्मीक कराड है। उसी के कहने पर सरपंच देशमुख की हत्या की गई। बीड की परली में स्थित आवादा कंपनी से 2 करोड़ की फिरौती वाल्मीक कराड और उसकी गैंग ने मांगी थी। इस फिरौती के आड़े में सरपंच संतोष देशमुख आए तो उनकी हत्या कर दी गई। पिछले 3 महीने से यह मामला महाराष्ट्र में छाया हुआ है।
मंत्री धनंजय मुंडे का खास आदमी मुख्य आरोपी
संतोष देशमुख मराठा समाज से थे और सभी आरोपी वंजारी समाज से हैं। संतोष देशमुख भाजपा के बूथ प्रमुख थे। इसलिए इस हत्या के बाद बीड जिले के NCP अजीत पवार, NCP शरद पवार और भाजपा के सभी विधायकों ने NCP के मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफे की मांग की थी, क्योंकि हत्या का नंबर एक आरोपी वाल्मीक कराड धनंजय मुंडे का बेहद खास आदमी है और इसकी मंत्री मुंडे के साथ कई बिजनेस में पार्टनरशिप भी है।
मराठा आरक्षण के लिए आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल और सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने भी इस मामले में आंदोलन करते हुए मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की। संतोष देशमुख हत्याकांड के चलते मराठा और वंजारी समाज में विवाद बीड लोकसभा क्षेत्र में भी देखा गया था, जहां पंकजा मुंडे की हार हुई थी। वहीं NCP शरद गुट के उम्मीदवार बजरंग सोनवणे (मराठा) विजयी हुए थे। ऐसे में यह मामला इन दिनों महाराष्ट्र का सबसे गर्म मुद्दा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक