सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से रिश्तों काे शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां सनवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने जब इस बारे में अपनी सौतेली मां को बताया तब जाकर पिता की घिनौनी करतूत के बारे में पता चला. सनवाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि नाबालिग की लिखित शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इससे पहले अपनी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काटकर सप्ताह भर पहले ही घर आया था. इस दौरान उसने कई बार अपनी मासूम बेटी के साथ आनाचार किया.
पीड़िता ने सौतेली मां को बताई आपबीती
जानकारी के मुताबिक हैवान पिता के चंगुल से नाबालिग किसी तरह भाग निकली और अपनी सौतेली मां को अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद सौतली मां नाबालिग को लेकर थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई. इधर मामले की गंभीरता को देख सनवाल थाना प्रभारी अजय साहू ने अपनी टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गए है.