लखनऊ. डांसर सपना चौधरी को लखनऊ कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बुधवार को धोखाधड़ी मामले में लखनऊ की एक कोर्ट ने उन्हें अंतिरम जमानत देते हुए 8 जून तक सुनवाई टाल दी है. कोर्ट आठ जून को धोखाधड़ी मामले पर फिर सुनवाई करेगी.
बता दें कि आशियाना की किला चौकी के एसआई फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय, अमित पांडे, पहल इंस्टीट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा, जुनैद अहमद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि 13 अक्टूबर 2018 को दिन तीन से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में अन्य आरोपियों ने सपना समेत कई कलाकारों का कार्यक्रम रखा गया था. ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से प्रति व्यक्ति 300 रुपए टिकट बेचा गया था.
इसे भी पढ़ें – Video: सपना चौधरी ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खूब लगाएं ठुमके… और सोती रही यूपी पुलिस!
कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे, मगर रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं तो लोगों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद रिपोर्ट थाना आशियाना में दर्ज कराई गई थी. इसको लेकर 10 मई को सुनवाई हो चुकी है. इसके बाद कोर्ट ने 25 मई तक अंतिरम जमानत दी थी. बुधवार को हुई सुनवाई के बाद अदालत ने 8 जून तक अंतरिम जमानत बढ़ा दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक