Sapne Me Kutta Dekhna : रात में सोने के बाद अक्सर लोग सपनों की दुनिया में खो जाते हैं. इस दौरान उन्हें कई बार अच्छे सपने नजर आते हैं, तो कई बार बुरे सपने भी दिखाई देते हैं. कुछ डरावने होते हैं, तो कुछ अजीबोगरीब होते हैं. इसका आपके वास्तविक जीवन से भी कोई संबंध नहीं होता, लेकिन स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने का अलग-अलग महत्व बताया गया है.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सपने में कुत्ते के देखने का क्या मतलब होता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कुत्ता एक वफादार जानवर होता है जो अपने मालिक के प्रति पूरी तरह से समर्पित होता है. यह इंसान के हाव-भाव को समझ लेता है और उसी तरह अपनी प्रतिक्रिया अलग-अलग जगह पर देता है.

  1. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में कुत्ता कहीं से चलकर आपके पास आ रहा है तो समझ लीजिए की बहुत ही जल्द आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है. साथ ही जीवन में अकेलेपन को दूर करने वाला संकेत माना जाता है.
  2. अगर कुत्ते का झुंड आपको नजर आता है (Sapne Me Kutta Dekhna) तो इसका अर्थ है कि परिवार में सब कुछ सही होने वाला है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा. फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड कर पाएंगे.
  3. अगर आपको सपने में भूरे रंग का कुत्ता दिखता है तो यह आपके लिए फायदेमंद है. सपने में भूरे रंग का कुत्ता देखना एक शुभ संकेत है. भूरे रंग का कुत्ता सपने में देखने का मतलब होता है कि आपके रिश्ते में काफी मजबूती आएगी और अगर आपकी किसी से दोस्ती है तो उस दोस्ती में विश्वास बढ़ेगा.
  4. अगर सपने में कुत्ता गुस्से में नजर आए तो इसे बुरा संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपका कोई भरोसेमंद साथी आपको धोखा देने वाला है. इसलिए सावधान हो जाइए.
  5. सपने में यदि कुत्ता काटता हुआ दिखाई तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.अगर आप किसी परेशानी में फंसे हुए हैं तो जल्द ही इससे छुटकारा मिलने वाला है.
  6. अगर आपको सपने में रोता हुआ कुत्ता नजर आए तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि यह संकेत है कि आपको कोई बुरा समाचार मिलने वाला है.ऐसा सपना देखना अशुभ माना जाता है.