पंजाब के सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन हो गया है. दलबीर ने शनिवार की रात को अमृतसर के निजी अस्पताल में 60 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस लिया है. निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार रविवार को भिखीविंड में किया गया है. बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने दलबीर कौर का अंतिम संस्कार किया और उन्हें मुखाग्नि दी. सरबजीत सिंह ने जासूसी के आरोपों के चलते पाकिस्तान की जेल में दम तोड़न दिया था.

ऐश्वर्या ने निभाया था किरदार

बता दें कि दलबीर कौर के निधन पर रणदीप हुड्डा पंजाब के तरनतारन के गांव भिखीविंड पहुंचे थे. रणदीप ने उनके शव को कंधा दिया. रणदीप हुड्डा की बेहद भावुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. सरबजीत सिंह को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में जेल में बंद कर दिया गया था. वहीं पर उनकी मौत हो गई थी.

साल 2016 में डायरेक्टर उमंग कुमार ने सरबजीत की जिंदगी पर फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में लीड रोल रणदीप हुड्डा ने निभाया था. वहीं उनकी बहन दलबीर कौर के रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आई थीं. फिल्म में ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार जैसे बढ़िया एक्टर्स ने सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए थे. इस फिल्म के खूब चर्चे हुए थे और रणदीप के सरबजीत के रूप में ढलने की भी तारीफ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सरबजीत ने कमाल करके दिखाया था.

इसे भी पढ़ें – फिल्म Phone Bhoot को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक्ट्रेस Katrina Kaif ने पोस्ट शेयर कर बताया …

रणदीप हुड्डा ने शेयर किया भावुक पोस्ट

बता दें कि रणदीप हुड्डा दलबीर कौर को अपनी बहन मानते थे. इसके साथ ही रणदीप हुड्डा ने दलबीर कौर की याद में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘घर जरूर आना, उन्होंने आखिरी बात कही थी. मैं गया बस वह चली गई थीं. कोई सपने में भी सोच नहीं सकता था कि दलबीर कौर जी हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी. एक फाइटर, बच्चे की तरह, तेज और हर चीज के प्रति समर्पित. उन्होंने अपने प्यारे भाई सरबजीत को बचाने की कोशिश के लिए एक व्यवस्था, एक देश, लोगों से और खुद से लड़ाई लड़ी.’

दलबीर कौर संग आखिरी मुलाकात

रणदीप हुड्डा आगे लिखते हैं कि ‘बहुत भाग्यशाली था कि उनका प्यार और आशीर्वाद मिला और इस जिंदगी में राखी को कभी याद नहीं किया. विडंबना यह है कि जब हम आखिरी बार मिले थे, मैं पंजाब के खेतों में शूटिंग कर रहा था जहां हमने भारत-पाक सीमा बनाई थी. नवंबर की देर रात ठंड और कोहरा था लेकिन उन्हें इस सब की परवाह नहीं थी. वह खुश थीं कि हम सीमा के एक ही तरफ थे. “खुश रहो, जुग जुग जियो” वह अक्सर अपनी बातचीत इसके साथ समाप्त करती थीं. मैं वास्तव में धन्य महसूस करता हूं. दलबीर जी के पास समय नहीं था. आई लव यू, आई मिस यू और मैं हमेशा आपके प्यार और आशीर्वाद को संजोकर रखूंगा.’

रणदीप ने पूरा किया वादा

फिल्म में अभिनय से प्रभावित दलबीर ने अपने भाई सरबजीत को रणदीप हुड्डा में देखा था. रणदीप और दलबीर दोनों ने एक साथ एक अच्छा बंधन शेयर किया. इस भाई-बहन का रिश्ता इतना पवित्र था कि दलबीर ने रणदीप को मरने पर ‘कंधा’ देने के लिए कहा था. रणदीप ने इसे स्वीकार कर लिया था. रविवार को अंतिम संस्कार में उपस्थित हुए एक्टर ने जैसा वादा किया था, वैसा ही किया. रणदीप हुड्डा ने न केवल दलबीर कौर को ‘कंधा’ दिया, बल्कि चिता को आग भी दी.

इसे भी पढ़ें – शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फैंस को दिया गुड न्यूज, पोस्ट शेयर कर बताया जल्द ही …

सरबजीत पंजाब के भिखीविंड के निवासी थे. वह पेशे से किसान थे. सरबजीत सिंह ने एक रात शराब के नशे में भारत की सीमा पार कर ली थी और पाकिस्तान पहुंच गए थे. यहां उन्हें पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने पाक में हुए बम धमाकों का आरोपी सरबजीत को करार देते कहा था कि यह शख्श भारत का जासूस है और मंजीत सिंह बनकर भारत से पाक आया है.

जिसके बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सरबजीत को फांसी की सजा सुनाई थी. इसका पता चलते ही उनकी बहन दलबीर कौर ने भारत में रहते हुए सरबजीत को बेकसूर साबित करने की कानूनी लड़ाई लड़ी थी. सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानूनी लड़ाई लड़ते हुए दलबीर कौर को कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा था. सरबजीत ने 22 साल पाकिस्तानी जेल में बिताए थे. 2013 में जेल में ही सरबजीत पर उनके साथियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया.