सरायपाली. कहते हैं बेटी की शादी हो और उसमें यदि आपका कोई योगदान हो जाए तो इससे बड़ा पुण्य कार्य नहीं हो सकता. वैसे भी कहा जाता है कि बेटी की शादी में में मदद करना बेहद अच्छा माना जाता है. वहीं कन्यादान करना श्रेष्ठ दान माना जाता है. ऐसा ही कुछ किया है सरायपाली पुलिस ने.

सरायपाली थाने से पुलिस का बेहद संवेदनशील चेहरा सामने आया है. जहां पूरे थाना स्टाफ ने मिलकर एक बेटी का घर बसाने की नेक पहल की है. पूरे स्टाफ ने अपनी ओर से अपनी-अपनी तरफ से योगदान किया, जिससे बेटी की शादी बिना किसी रुकावट के हो सके.

10 मई को बेटी की शादी

दरअसल महलपारा की रहने वाली समारी बाई चौहान शुक्रवार को थाने में अपनी बिटिया की शादी का कार्ड देने सरायपाली थाना पहुंची. आगामी 10 मई को उनकी बेटी की शादी है. इसे लेकर समारी बाई ने थाना प्रभारी आशीष वासनिक से शादी के लिए मदद मांगी. उन्होंने पुलिस ने कहा कि यदि आप लोगों की तरफ से पलंग, टीवी और राशन की मदद हो जाती तो बहुत अच्छा होता.

इसे भी पढ़ें : अंबेडकर अस्पताल में महिला के हृदय की जटिल समस्या का सफल ऑपरेशन, एसीआई के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ को दिया धन्यवाद, कहा- प्राइवेट अस्पताल से ज्यादा अच्छी होती है यहां देखभाल…

पुलिस ने जुटाया सारा सामान

इस पर सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक समेत पूरे थाना स्टाफ ने चंदा इकट्ठा कर सारा सामान जुटाया. जिसके बाद पुलिस ने परिवार को पलंग, एक एलईडी टीवी और राशन का सामान दिया और बेटी की शादी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

पिता की हो चुकी है मौत

बता दें कि समारी बाई की तीन बेटियां हैं. उनके पति की मौत हो चुकी है. समारी जैसे-तैसे घरों में काम कर अपना और अपनी बेटियों का जीवन यापन करती हैं. ऐसे में बेटी की शादी में आर्थिक समस्या आड़े आ रही थी. जिस पर पुलिस ने उनकी इस समस्या को दूर किया और बेटी की शादी में अपनी ओर से एक योगदान दिया.