रायपुर। दो महीने पहले बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के बाद बयान देकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक भूचाल लाने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय आज मीडिया से कन्नी काटती नज़र आईं. वे बीजेपी की कोरग्रुप की बैठक में शामिल होने पहुंची थीं. जैसे ही बैठक ख़त्म हुई मीडिया ने सरोज पांडेय से सवाल करना चाहा. लेकिन उन्होंने कह दिया कि मुझे कुछ नहीं कहना है, मेरे कुछ कहने से आप लोगों को दो महीने का मसाला मिल जाता है.
हाल ही में कोरबा में हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान सरोज पांडेय से जब ये पूछा गया था कि 2018 का चुनाव किसके नेतृत्व में होगा तो उन्होंने जवाब दिया था कि नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे है. लिहाजा चुनाव मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. राज्य का नेतृत्व कौन करेगा इसका फैसला बीजेपी संसदीय दल करेगी.
हालांकि सरोज के इस बयान के बाद सीएम ने कहा था कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसकी चिंता नहीं करनी है. चुनाव जीतने की चिंता करनी है. जो अच्छा नेतृत्व करेगा वह मुख्यमंत्री बन जायेगा.
सरोज और सीएम के इन बयानों के बाद बीजेपी संगठन के भीतर आला नेताओं के बीच इस मुद्दे पर जमकर चर्चा हुई. नेता ये तक कहते नजर आए कि प्रदेश की राजनीति के दो विपरीत ध्रुवो के बीच टकराव बढ़ रहा है. इसे देखते हुए आज सरोज ने चुप रहना मुनासिब समझा.