रायपुर। हज़रत सैय्यद शेर अली आगा (बाबा बंजारी वाले) का 39वां उर्स पाक 7 से 12 दिसम्बर तक कोविड 19 को देखते हुए बड़ी ही सादगी के साथ मनाया जा रहा है. सज्जादा नशीन मो. नईम रिजवी अशरफी ने बताया कि दरगाह सरीफ की तमाम तैयारिया पुरी कर ली गई है और जरूरत पड़ने पर ट्रस्ट की लगातार बैठक ली जा रही है. ताकि श्रद्धरलुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

चादर अपने सरों पर रखकर लायें और हजरत की बारगाह में पेश करें, ताकि कोविड 19 गाईड लाईन का उल्लंघन न हो सके. उर्स में छत्तीसगढ़ प्रदेश के ही नहीं अन्य प्रदेश से श्रद्धालु व जायरिन दर्शन के लिए आते हैं. रायपुर शहर के लोग बाबा साहब के उर्स पाक को हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं.

सज्जादा नशीन मो. नईम रिजवी अशरफी ट्रस्ट की ओर से तमाम जायरिनों से गुजारिश करते हैं कि उर्स पाक पर कोविड 19 के गाईड लाईन का पालन करें, मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.