बेगूसराय। जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामघाट पर बूढ़ी गंडक नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही नाव अचानक पलट गई, जिसमें सवार 6 युवक नदी में डूब गए। इनमें से 4 युवकों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली, जबकि 2 युवक अब तक लापता हैं।
लापता युवकों की पहचान
नदी में डूबे युवकों में एक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत, वार्ड नंबर-10 निवासी स्वर्गीय शत्रुघ्न महतो के पुत्र आदित्य कुमार (19) के रूप में हुई है, जो अपने ननिहाल में रहता था। दूसरा युवक कृष्ण कुमार (17) है, जो रामबालक महतो का पुत्र बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
तारा बरियारपुर गांव स्थित बचपन प्ले स्कूल में सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद प्रतिमा विसर्जन की तैयारी की गई थी। स्कूल के छात्र-छात्राएं और युवक बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रामघाट पहुंचे। इस दौरान 5-6 युवकों ने प्रतिमा को एक नाव पर रख दिया। जैसे ही नाव नदी में आगे बढ़ी, संतुलन बिगड़ने से वह पलट गई और सभी युवक पानी में गिर गए।
मौके पर मचा कोहराम
नाव पलटते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सीओ प्रीति कुमारी, बीडीओ मिथिलेश कुमार वर्मा, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार तथा अंचल निरीक्षक कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
तलाश जारी
फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


