मध्य प्रदेश के कुंडलपुर स्थित जैन सिद्धक्षेत्र में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि दिवस के उपलक्ष्य में सर्वधर्म सभा का आयोजन आज, 18 फरवरी को हो रहा है.

इस सभा में विभिन्न धर्मों के संत और विद्वान शामिल हो रहे हैं, जो आचार्य श्री के प्रति अपनी विनयांजलि अर्पित करेंगे. इस अवसर पर सभी धर्मों के प्रतिनिधि एकत्रित होकर सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का संदेश देंगे.

सभा में सम्मिलित होने वाले प्रमुख संतों की सूची:

  • बाल ब्रह्मचारी विनय भैया जी (बंडा)
  • स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि (महामंडलेश्वर, जबलपुर)
  • जगत गुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी (जबलपुर)
  • हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती (साहिबजादे, दरगाह दीवान, अजमेर)
  • सरदार जसबौर सिंह (पूर्व चेयरमैन, माइनॉरिटी कमीशन, राजस्थान सरकार)
  • डॉ. फादर रोबी कन्नमचिरयिल (निदेशक, सेबेस्टियन CMI, चावरा केंद्र, नई दिल्ली)
  • फादर साबू पुथेनपुरक्कल (विकार जनरल एवं पीआरओ, सागर डायोसीस, मध्य प्रदेश)
  • सनेन्द्र कनसिया (महासचिव, राष्ट्रीय ईसाई महासंघ, मध्य प्रदेश)
  • भंते चंद्रमणि (बौद्ध धर्मगुरु, कानपुर)
  • पं. रघुनाथ हजारी (समन्वयक, गायत्री शक्ति पीठ, भोपाल)
  • हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी (हरेमाधव दरबार, माधवनगर, कटनी)
  • राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी (संचालिका, सेवा केंद्र, जबलपुर कटंगा)

Also Read This: