कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Sardar Vallabhbhai Patel 150th Birth Anniversary: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी आयोजित की जाएगी। जो लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान यानी एल एन आई पी ई से शुरू होगी। इसके साथ ही अगले दिन 1 नवंबर को डेढ़ सौ युवाओं के साथ एक पदयात्रा शुरू होगी। यह जिले भर में भ्रमण करेगी। 

यह भी पढ़ें: किराना व्यापारी बने मंत्री: धनतेरस पर पुश्तैनी दुकान पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, ग्राहकों को तौलकर दिए सामान

इस दौरान रास्ते में आने वाले स्कूल, सार्वजनिक मंदिर और अन्य संस्थानों में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं बच्चों की प्रतियोगिता के कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। लोगों में सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सड़क पर उतरा हिंदू संगठन: बाजार पहुंचकर ग्राहकों से कहा- सिर्फ सनातनियों से खरीदी करें ताकि…

यह पदयात्रा 6 नवंबर को समाप्त होगी। इसके साथ ही देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर कई पदयात्राएं निकाली जाएंगी जो गुजरात में 6 दिसंबर को उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पदयात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H