लखनऊ. सरदार @ 150 यूनिटी मार्च के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में पत्रकार वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने सरदार 150@ यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया. सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकलेगी. जो कि 8 से 10 किलोमीटर की होगी. साथ ही हर विधानसभा में भी पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. सरदार पटेल की जयंती पर बीजेपी कई स्तर पर कार्यक्रम चलाएगी. इसके बाद 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी हैं. आज जो स्वरूप हमें भारत का दिखाई देता है इसके शिल्पी के रूप में पूरा भारत लौह पुरुष सरदार पलेट को याद करता है. देश के अंदर सौकड़ों रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाने, फिर भारत के वर्तमान स्वरूप को उन्होंने उस समय जिस दूरदर्शिता के साथ लागू किया था, आज वह भारत हम सबको देखने को मिलता है. हर व्यक्ति जानता है कि उस समय कुछ रियासते ऐसी थीं, जिसमें जूनागढ़ का नवाब और हैदराबाद का निजाम जो मनमानी करना चाहते थे, सरदार पटेल के सामने उनकी नहीं चली. आखिरकार दोनों रियासतें भी भारत का हिस्सा बनीं.
इसे भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव में सुभासपा 52 सीटों पर लड़ेगी अकेले चुनाव
सीएम योगी ने कहा कि ये वर्ष हमारे लिए सौभाग्य का विषय है. लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की 150वीं पावन जयंती का वर्ष है. पूरे देश के अंदर अनेक कार्यक्रम इस अवसर पर प्रारंभ हुए हैं या होने जा रहे हैं. जिसमें 6 अक्टूबर को केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री मांडविया ने माई भारत के अंतर्गत एक पोर्टल जारी किया है. यूपी में सरदार @ 150 यूनिटी मार्च अभियान 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर के बीच में एक बड़ा अभियान होगा. जिसमें हर जनपद से 5 युवा शामिल होंगे और केवड़िया तक 150 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन होगा. सरकार ने निर्णय लिया है कि हर लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली जाएगी. हर एक लोकसभा में आने वाले विधानसभाओं में ये यात्रा होगी. इसमें कलाकार, खिलाड़ी भी शामिल होंगे. ये राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार साहब की जन्मभूमि करमसद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केंवड़िया तक आयोजित होगी. यूपी में तीन दिवसीय 8-10 किलोमीटर की यात्रा होगी. इससे पहले जनजागरुकता के उद्देश्य से तमाम इवेंट आयोजित होंगे. जिसमें निबंध, वाद-विवाद, सरदार पटेल की जीवनी पर आधारित संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक आयोजि किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें